पैक्स चुनाव : दो पंचायतों में 63 प्रतिशत मतदाताओं ने डाले वोट

प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए पंचायत के अलग-अलग गांवों में बनाये गये मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 10, 2025 10:38 PM

काको . प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में पैक्स चुनाव के लिए पंचायत के अलग-अलग गांवों में बनाये गये मतदान केंद्रों पर शुक्रवार को शांतिपूर्ण रूप से मतदान संपन्न हो गया. बीडीओ सह सहायक निर्वाचन पदाधिकारी लोक प्रकाश ने बताया कि कुल 63 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया. साथ ही उन्होंने बताया कि मतदान को लेकर सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गयी थी. सभी मतदान केंद्र पर पीठासीन अधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी की तैनाती की गयी थी. दोनों पंचायतों में अध्यक्ष पद के लिए दो-दो प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं.

वहीं सदस्य के लिए कुल 44 लोगों ने अपनी किस्मत आजमाया है. इस बीच बूथों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी गयी. वोटरों द्वारा अपने-अपने मत अधिकार का प्रयोग के लिए शांतिपूर्ण वातावरण में वोटिंग करने को लेकर सेक्टर में मजिस्ट्रेट व सभी बूथों पर पीठासीन अधिकारी सहित पोलिंग पार्टी तैनात थे. मतदान के बाद दोनों पैक्सों का मतगणना मतदान के तुरंत बाद शुरू होना था लेकिन देर शाम तक वोटिंग होने के कारण देर रात परिणाम की संभावना है.

विनेशर बने जगपुरा पंचायत के पैक्स अध्यक्ष

मखदुमपुर. शुक्रवार को प्रखंड के जगपुरा पंचायतों में पैक्स चुनाव शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ. पंचायत के मिडिल स्कूल में बनाए गए मतदान केंद्रों पर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक मतदान करायी गयी. प्रखंड विकास पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार ने कहा के मतदान शांतिपूर्ण वातावरण में एवं भयमुक्त होकर मतदाताओं ने अपना अपना मत का प्रयोग किया. इस दौरान 1175 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. उन्होंने बताया कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. प्रत्येक बूथ पर पीठासीन अधिकारी, दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गयी थी. मखदुमपुर थानाध्यक्ष घूम- घूम के विधि व्यवस्था का जायजा ले रहे थे. मतदाता सुबह से ही लंबी कतारों में खड़े होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करते नजर आए.

जगपुरा पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित निर्वाचन कक्ष में मतगणना हुआ, जिसमें विनेशर सिंह को विजेता एवं अजीत कुमार को उपविजेता घोषित किये गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version