VIDEO: उमस-गर्मी के बीच बिहार में ट्रेन की जब AC हुई खराब, आधे घंटे तक प्लेटफॉर्म पर भटकते रहे यात्री
बिहार में पटना-गया रेलखंड पर पलामू एक्सप्रेस की एसी खराब हो गयी. जिसके बाद जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेन करीब आधे घंटे खड़ी रही.
Bihar Train News: पटना-गया रेल खंड के जहानाबाद रेलवे स्टेशन पर पलामू एक्सप्रेस ट्रेन के एक बोगी में एसी खराब रहने के कारण करीब आधे घंटे तक ट्रेन रुकी रही. ट्रेन रूकने के संबंध में यात्रियों द्वारा जानकारी लेने का प्रयास किया गया लेकिन उन्हें कोई स्पष्ट जानकारी नहीं मिल पाया जिसके कारण यात्रियों द्वारा हंगामा भी किया गया. वहीं जिस बोगी का एसी खराब था उस बोगी के यात्री भी इसे लेकर हंगामा करते दिखे.
यात्रियों ने स्टेशन पर किया हंगामा
यात्रियों का कहना था की ट्रेन जब पटना से खुली थी तभी से यात्री एसी को लेकर शिकायत कर रहे हैं लेकिन उनकी शिकायतों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. यात्री रेल प्रशासन पर नाराजगी जताते हुए कह रहे थे कि यात्रियों की सुविधा का रेलवे द्वारा कोई ख्याल नहीं रखा जा रहा है. आरपीएफ द्वारा हंगामा कर रहे यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया गया जिसके बाद यात्री शांत हुए और ट्रेन को रवाना किया गया.
प्लेटफॉर्म पर टहलते रहे यात्री
ट्रेन के एसी कोच की एसी में समस्या आयी तो जहानाबाद स्टेशन पर ट्रेन को रोका गया. स्थिति कुछ देर के लिए ऐसी बनी कि यात्री प्लेटफॉर्म पर टहलते दिखे. उन्होंने बातचीत के दौरान बताया कि इस तरह ट्रेन का एसी खराब हो जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. जो लोग एसी कोच में हैं वो सफोगेशन का शिकार हो रहे हैं. इसलिए कोच से बाहर निकलकर खड़े हैं. यात्रियों ने कहा कि एक तो मौसम ऐसा है कि गर्मी और उमस से तबाही है. उपर से सफर में एसी का खराब हो जाना और परेशान किए है.
गया में एसी ठीक करने का भरोसा मिला तो माने यात्री
जहानाबाद स्टेशन पर आधा घंटा रूकने के बाद भी जब एसी की समस्या सही नहीं हो सकी तो यात्रियों को भरोसा दिलाया गया कि गया जंक्शन पहुंचने पर इसका समाधान किया जाएगा. जिसके बाद यात्री मानने को तैयार हुए और ट्रेन आगे रवाना हुई.