आवास सहायक के साथ पंसस ने की मारपीट
नोआवां पंचायत में पदस्थापित ग्रामीण आवास सहायक राजीव कांत पांडेय के साथ नोआवां भाग 2 के पंचायत समिति सदस्य रामकुमार उर्फ हरेराम यादव के द्वारा मंगलवार की शाम मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है.
रतनी. नोआवां पंचायत में पदस्थापित ग्रामीण आवास सहायक राजीव कांत पांडेय के साथ नोआवां भाग 2 के पंचायत समिति सदस्य रामकुमार उर्फ हरेराम यादव के द्वारा मंगलवार की शाम मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस सिलसिले में आवास सहायक राजीवकांत पांडेय के द्वारा शकुराबाद थाने में पंचायत समिति सदस्य रामकुमार उर्फ हरेराम यादव सहित उसके अन्य सहयोगी पर मारपीट किए जाने का आवेदन दिया है. दिए गए आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि मैं अपने पंचायत नोआवां से कार्य कर शकुराबाद लौट रहा था. जैसे ही नेहालपुर मोड़ के समीप पहुंचे, वैसे ही पंचायत समिति सदस्य ने मुझे गाली -गलौज करते हुए मारपीट करने लगा. इसी बीच उसके और लोग भी मारपीट किया तथा कहा कि मुझे रंगदारी दो नहीं तो जान से तुझे मार देंगे. वहीं मेरे गले से सोने का लॉकेट व पॉकेट से 5000 रुपये भी निकाल लिए. इतना ही नहीं, उसने यह भी उल्लेख किया है कि समिति सदस्य के द्वारा सुबह में भी मेरे मोबाइल पर फोन कर गाली- गलौज व जान से मारने की धमकी दिया गया था. इसके कारण मैं उस पंचायत में कार्य करने में काफी असहज महसूस कर रहा हूं. इधर पूछे जाने पर थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. शीघ्र प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है