जहानाबाद नगर. जहानाबाद संसदीय क्षेत्र के लिए चुनाव शनिवार को होगा. संसदीय क्षेत्र के 16 लाख 70 हजार 327 मतदाता शनिवार को 1793 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे. लोकतंत्र के इस महापर्व में सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जायेंगे, मतदान के लिए पोलिंग पार्टी शुक्रवार को डिस्पैच सेंटर से इवीएम लेकर सुरक्षा बल के साथ केंद्र के लिए रवाना हो गयी है. इधर, चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण व भयमुक्त माहौल में कराने के लिये सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किये गये हैं. हर बूथ पर सीपीएमएफ की तैनाती की गयी है. इसके अलावा बूथ पर जिला पुलिस व होमगार्ड जवान के अलावा स्टेटिक मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी तैनात रहेंगे. इसके अलावा पेट्रोलिंग टीम, सेक्टर मजिस्ट्रेट व जोनल मजिस्ट्रेट व सुपर जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती हुई है. जिले में तीनों विधानसभा के लिए बनाये गये डिस्पैच सेंटर से शुक्रवार को मतदान कर्मी इवीएम के साथ रवाना हो गये हैं. वे सीधे मतदान केंद्र पर जायेंगे. डिस्पैच सेंटर पर डीएम व एसपी की उपस्थिति में इवीएम और मतदान से जुड़े सामग्री का वितरण किया गया. इस दौरान डीएम-एसपी ने मतदान कर्मियों को ब्रीफ करते हुए उन्हें चुनाव से संबंधित जानकारी भी दिया. डीएम ने बताया कि जिले के तीनों विधानसभा में एक-एक डिस्पैच सेंटर बनाया गया है जहां मतदान कर्मी मतदान केंद्र के लिए रवाना हुए हैं. वोटिंग को लेकर सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि किसी भी हाल में मतदान कर्मी और पुलिस के जवान इवीएम के छोड़ कर कहीं नहीं जायेंगे. डीएम ने बताया कि जिले में 897 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इन मतदान केंद्रों पर 8 लाख 21 हजार 874 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया गया है. मतदान केंद्र पर किसी भी तरह की परेशानी होने पर कंट्रोल रूम से संपर्क करने को कहा गया है. मॉडल बूथ, पीडब्ल्यूडी, यूथ बूथ तथा वोमेन बूथ पर बिछेगा रेड कारपेट : लोकसभा चुनाव के दौरान जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में एक-एक मॉडल बूथ बनाया गया है. इसके अलावा पीडब्ल्यूडी बूथ, यूथ बूथ तथा वोमेन मैनेज्ड बूथ भी बनाया गया है जहां रेड कारपेट बिछेगा. इन मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए एक बेहतर माहौल उपलब्ध होगा. जहानाबाद विधानसभा के उर्दू मध्य विद्यालय को मॉडल बूथ बनाया गया है. यहां पांच मतदान केंद्र है. जबकि मध्य विद्यालय ऊंटा, घोसी विधानसभा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैरामसराय तथा मखदुमपुर विधानसभा के मध्य विद्यालय मखदुमपुर को मॉडल बूथ बनाया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है