जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड पर परिचालित चार जोड़ी पैसेंजर ट्रेन रद्द कर दिये जाने तथा कई ट्रेनों को दूसरे मार्ग से डायवर्ट कर दिये जाने के कारण पटना-गया की यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. ट्रेन के इंतजार में यात्रियों को घंटों प्लेटफॉर्म पर बीताना पड़ रहा है. इस दौरान यात्री कई बार पूछताछ काउंटर पर जाकर ट्रेन से संबंधित जानकारी लेने में व्यस्त देखे गये. गया जंक्शन के प्लेटफाॅर्म का पुनर्विकास का कार्य आरंभ होने से पीजी रेलखंड के चार जोड़ी यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर उसे परिचालित कराया जा रहा है.
गया जंक्शन के प्लेटफाॅर्म के पुनर्विकास कार्य को लेकर चार जोड़ी यात्री ट्रेनों को किया गया रद्द
ऐसे में यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ गयी है. अब यात्रियों को छह मार्च तक इस परेशानी का सामना करना पड़ेगा. पीजी रेलखंड पर पहले भी 24 नवंबर से 7 जनवरी तक कई ट्रेनों के रद्द रहने तथा कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तित कर दिये जाने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा था. ऐसे में एक बार फिर ट्रेन रद्द व मार्ग परिवर्तन से यात्रियों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं कई ट्रेनों का परिचालन चाकंद तक ही कराया जा रहा है. ऐसे में चाकंद से गया जाने के लिए भी यात्री को परेशानी के साथ ऑटो व अन्य वाहनों का सहारा लेना पड़ रहा है. गया स्टेशन पर पुनर्विकास को लेकर 45 दिनों का शुरू हुआ मेगा ब्लॉक के कारण यात्रियों की परेशानी बढ़ी है. मंगलवार को मेगा ब्लॉक के पहले दिन पूर्व से परिचालित ट्रेन के समय से यात्री स्टेशन तो पहुंच गये लेकिन जब उन्हें ट्रेन का घंटों का इंतजार करना पड़ा तब वे पूछताछ काउंटर पर ट्रेन से संबंधित जानकारी लेते देखे गये. जब यात्रियों को यह जानकारी हुई कि पीजी रेलखंड के चार जोड़ी ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया गया है, साथ ही कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है तब वे परेशान दिखने लगे. कई यात्री तो सड़क मार्ग से यात्रा करने के लिए बस पड़ाव की ओर जाते दिखे. वहीं अन्य यात्रियों को स्टेशन पर ट्रेन का घंटों इंतजार करना पड़ा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है