Loading election data...

गया के बजाय चाकंद तक ही चलेंगी पटना-गया रेलखंड की पैसेंजर ट्रेनें

पटना-गया रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों की आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ने वाली है. गया जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नं छह और सात पर 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक रहने के कारण पीजी रेलखंड पर परिचालित पैसेंजर ट्रेन का परिचालन चाकंद तक ही होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2024 10:59 PM

जहानाबाद नगर. पटना-गया रेलखंड पर यात्रा करने वाले यात्रियों की आने वाले दिनों में परेशानी बढ़ने वाली है. गया जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नं छह और सात पर 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक मेगा ब्लॉक रहने के कारण पीजी रेलखंड पर परिचालित पैसेंजर ट्रेन का परिचालन चाकंद तक ही होगा. ऐसे में पैसेंजर को चाकंद से गया तक की यात्रा सड़क मार्ग से करना पड़ेगा. वहीं पीजी रेलखंड पर परिचालित एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया है जिससे भी यात्रियों की परेशानी बढ़ने वाली है. गया जंक्शन के प्लेटफाॅर्म नं छह और सात का विस्तारीकरण कार्य काे लेकर 11 नवंबर से 25 दिसंबर तक ब्लॉक रहेगा. ब्लॉक रहने के कारण इस प्लेटफाॅर्म से ट्रेनों का परिचालन बंद रहेगा. प्लेटफाॅर्म से ट्रेनों की आवाजाही बंद रहने से पटना-गया के बीच चलने वाली कई मेमू ट्रेनों का परिचालन इस दौरान रद्द कर दिया गया है. वहीं पीजी रेलखंड पर संचालित होने वाली आठ मेमू ट्रेनों का परिचालन गया जंक्शन के बजाय चाकंद स्टेशन से पटना के लिए चलाने की व्यवस्था की गयी है. वहीं 6 और 7 नंबर प्लेटफाॅर्म से होकर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों का रूट बदला गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार पटना-गया के बीच परिचालित होने वाली 03613, 03614, 03336, 03353 गया-पटना मेमू, 03313-03314 गया-राजेंद्रनगर स्पेशल पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी. वहीं जनशताब्दी एक्सप्रेस को 22 की जगह 18 कोच, हटिया-पटना एक्सप्रेस को 24 की जगह 19 कोच, पलामू एक्सप्रेस व सिंगरौली एक्सप्रेस को 20 कोच की जगह 19 कोच की रैक से चलायी जायेगी. जबकि 03337, 03338, 03365, 03374, 03373, 03340, 03275, 03273 गया-पटना स्पेशल मेमू ट्रेन गया के बजाय चाकंद से चलेगी. वाराणसी-गया-पटना होकर राजगीर जाने वाली बुद्ध पूर्णिमा एक्सप्रेस मानपुर, तिलैया होकर चलेगी. जबकि धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस बंधुआ, पैमार, तिलैया होकर चलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version