अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद रहने से सड़कों पर सज रहीं फुटपाथी दुकानें

जिले में बीते दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद पड़ा है जिसका खामियाजा आम-अवाम को भुगतना पड़ रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 26, 2024 10:46 PM

जहानाबाद नगर.

जिले में बीते दिनों से अतिक्रमण हटाओ अभियान बंद पड़ा है जिसका खामियाजा आम-अवाम को भुगतना पड़ रहा है. अभियान बंद रहने के कारण सड़क पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा है. शहरी क्षेत्र के अलावा जिले के सभी हाट बाजारों में अतिक्रमणकारियों का मकड़जाल इस कदर फैला हुआ है कि पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. साथ ही हादसे की भी आशंका बनी रहती है. शहरी क्षेत्र में बीते पखवारे से अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नहीं चलाया गया है. ऐसे में सड़कों पर फुटपाथी दुकानदारों का कब्जा हो गया है. शहर के प्रत्येक चौक-चौराहों पर सुबह होते ही फुटपाथी दुकानदार अपनी दुकानें सजा कर रोजगार करने लगते हैं जिससे आम लोगों को पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है. शहरी क्षेत्र के काको मोड़, अरवल मोड़, मलहचक मोड़, अस्पताल मोड़, वत्तीस भंवरिया, आंबेडकर चौक जैसे प्रमुख चौक-चौराहों पर इस तरह का नजारा आम है. अभियान बंद रहने के कारण अतिक्रमणकारियों द्वारा एक बार फिर से सड़क पर अतिक्रमण कर फुटपाथ की दुकानें सजाने का काम शुरू कर दिया गया है. सुबह होते ही अतिक्रमणकारी अपनी-अपनी दुकान सजा दे रहे हैं जिसके कारण वाहनों के आवागमन में परेशानी का सामना तो करना ही पड़ रहा है, पैदल चलना भी लोगों को मुश्किल हो रहा है. अतिक्रमण की वजह से हादसा होने की भी आशंका बनी रहत है.

मुख्य सड़क पर भी सजती हैं दुकानें, लगता है जाम :

अतिक्रमणकारियों द्वारा पटना-गया मुख्य मार्ग पर भी अतिक्रमण कर दुकानें सजायी जा रही हैं. स्टेशन से लेकर आंबेडकर चौक तक हर जगह ठेला पर फुटपाथ दुकानदार अपनी दुकानें सजाये रहते हैं जिसकी वजह से वाहनों को साइड लेना भी मुश्किल होता है. इसके कारण जाम की समस्या भी उत्पन्न होती है, वहीं पैदल चलने वाले राहगीरों को मजबूरी में सड़क पर ही चलना पड़ता है. शहर की सड़कों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर लोगों में गुस्सा भी दिखता है क्योंकि उन्हें आने-जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

क्या कहते हैं अधिकारीअतिक्रमणकारियों के खिलाफ अभियान चलाकर सड़कों को खाली कराया गया है. अतिक्रमण करने वाले को चेतावनी भी दी गयी है कि अगर वे दुबारा अतिक्रमण करते हैं तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई किया जायेगा. अतिक्रमणकारियों के खिलाफ फिर से अभियान चलाया जायेगा.

विकास कुमार, एसडीओ, जहानाबाद

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version