13.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खरीद के 48 घंटे के अंदर किसानों को करें भुगतान : डीएम

खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में अरवल जिला अंतर्गत धान खरीद के प्रगति की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, शाखा प्रबंधक, को ऑपरेटिव बैंक व सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिला उपस्थित रहें.

अरवल

. खरीफ विपणन मौसम 2024-25 में अरवल जिला अंतर्गत धान खरीद के प्रगति की समीक्षा बैठक जिला पदाधिकारी कुमार गौरव की अध्यक्षता में की गयी, जिसमें जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, शाखा प्रबंधक, को ऑपरेटिव बैंक व सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, जिला उपस्थित रहें. जिला पदाधिकारी द्वारा जिला को विभाग द्वारा प्रदत धान खरीद के निर्धारित लक्ष्य का मात्र 20 प्रतिशत ही खरीद किये जाने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी. जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं सभी सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को धान खरीद में तेजी लाने व सभी इच्छुक किसानों के धान की खरीद किये जाने निमित क्षेत्र में भ्रमणशील रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन हेतु निर्देश दिया गया. साथ ही धान खरीद किये गये किसानों का भुगतान 48 घंटों के अंदर किये जाने हेतु सख्त निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा सहकारिता प्रसार पदाधिकारियों को यह भी निर्देशित किया गया कि यदि किसी भी किसान का भुगतान अकारण 48 घंटे से ज्यादा लंबित रखते हैं तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी. जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम, अरवल को निर्देशित किया गया कि पैक्सों से सीएमआर प्राप्त करने में तेजी लायेंगे व आपूर्ति किये गये सीएमआर का भुगतान 72 घंटे के अदर संबंधित पैक्स के खाते में कर देंगे. अपने दायित्वों का ससमय निर्वहन नहीं करने व कार्य में अभिरूची नहीं लेने वाले करपी प्रखंड में पदस्थापित सभी तीन सहकारिता पदाधिकारियों का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण करने हेतु निर्देश दिया गया. बिना कारण बताये लगातार अनुपस्थित रहने पर सहकारिता प्रसार पदाधिकारी, सोनभद्र वंशी सूर्यपुर का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें