14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोक अदालत में बैंकों के लंबित मामलों का होगा निबटारा

आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों द्वारा लंबित मामलों का निबटारा किया जायेगा. इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद सचिव रंजीत कुमार के प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी

जहानाबाद नगर.

आगामी 14 दिसंबर को राष्ट्रीय लोक अदालत में बैंकों द्वारा लंबित मामलों का निबटारा किया जायेगा. इस संबंध में एक महत्वपूर्ण बैठक जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद सचिव रंजीत कुमार के प्रकोष्ठ में आयोजित की गयी, जिसमें जिले के सभी बैंक प्रबंधकों ने भाग लिया. बैठक में लोक अदालत के द्वारा बैंक के लंबित मामलों का निबटारा समझौता के आधार पर शीघ्रता से किये जाने पर जोर दिया गया. रंजीत कुमार ने बैठक में सभी बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने बैंकों के संबंधित मामलों को लोक अदालत में पेश करने के लिए सूची सहित नोटिस तमिल करने के लिए भेजें. उन्होंने कहा कि लोक अदालत का मुख्य उद्देश्य आम जनता को त्वरित न्याय प्रदान करना है और इस तरह के मामलों का समाधान आम लोगों के लिए बहुत लाभकारी साबित होगा. बैंक अधिकारियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि वे आगामी लोक अदालत में पूरी तत्परता से भाग लेंगे और लंबित मामलों का जल्द से जल्द निबटारा करेंगे. इस अवसर पर यह भी निर्णय लिया गया कि बैंकों द्वारा जिन मामलों में समझौते की संभावना होगी, उन्हें प्राथमिकता दी जायेगी. उन्हें प्री-सीटिंग के माध्यम से निबटारा कराया जायेगा. लोक अदालत का आयोजन 14 दिसंबर को जिला न्यायालय परिसर में किया जायेगा और इसमें सभी संबंधित पक्षों को आमंत्रित किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें