जमीन सर्वे में चौहद्दी जानने के लिए परेशान हैं बाहर रहने वाले लोग
सरकार द्वारा करायी जा रही जमीन के सर्वे कार्य में जमीन मालिक से सभी जमीनों की चौहद्दी की डिमांड की जा रही है. जमीन के सर्वे करने के लिए जमीन मालिक को अपने सभी खेत के प्लाट की चौहद्दी पता कर ही आवेदन करना है.
जहानाबाद सदर. सरकार द्वारा करायी जा रही जमीन के सर्वे कार्य में जमीन मालिक से सभी जमीनों की चौहद्दी की डिमांड की जा रही है. जमीन के सर्वे करने के लिए जमीन मालिक को अपने सभी खेत के प्लाट की चौहद्दी पता कर ही आवेदन करना है. ऐसी स्थिति में हजारों की संख्या में वैसे लोग हैं जो खेत को पहचान करना तो दूर की बात, गांव भी पर्व-त्योहार पर ही आते हैं और अपना खेत भी नहीं पहचान पाते हैं जिसकी वजह से अब उनको सर्वे कार्य के लिए जमीन की चौहद्दी बताने के लिए गांव में रहने वाले लोगों की जी हुजूरी करना पड़ रहा है. यही नहीं, चौहद्दी बताने के लिए गांव के लोगों को सेवा-भाव भी बाहरी रहने वाले लोग जमकर करने लगे हैं. विदित हो कि सरकार द्वारा जमीन के सर्वे का कार्य कराया जा रहा है जिसको लेकर सभी जगह पर आपा-धापी का माहौल कायम हो गया है. जमीन के कागजात निकालने से लेकर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए लोगों को लंबी लाइन भी लगनी पड़ रही है. खास कर रिकॉर्ड रूम से खतियान निकालने के लिए लोगों का पसीना छूट रहा है. खतियान निकालने के लिए लोग चालान जमा कर रहे हैं लेकिन 10 दिन बाद ही उन्हें खतियान उपलब्ध हो रहा है. गांव में रहने वाले लोगों की बढ़ी पूछ गांव-घर में रहने वाले ग्रामीण खास कर जिनको जमीन के जानकार हैं, उनकी पूछ इन दिनों काफी बढ़ गयी है. बाहर रहने वाले लोगों द्वारा उनका सुबह-शाम हाल-चाल लिया जा रहा है. उसके बाद उनसे अपने जमीन की चौहद्दी के साथ ही जमीन के सर्वे करने के लिए शेड्यूल कैसे बनेगा, इन सब बातों के लिए जानकारी गांव के लोगों से ली जा रही है. इस तरह का माहौल इन दिनों सभी गांवों में देखी जा रही है. जो व्यक्ति गांव में कभी-कभार आया करते थे, वह व्यक्ति भी जमीन के सर्वे के काम के लिए इन दिनों गांव में दस्तक जमकर दे रहे हैं और जमीन के जानकार लोग के पास जी हुजूरी भी कर रहे हैं, ताकि जल्दी कागजात तैयार कर दें, जिससे वह आवेदन कर सकें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है