बारिश के बाद जिले के लोगों को गर्मी से मिली राहत

जिले में मंगलवार की सुबह झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 5:01 PM

जहानाबाद. जिले में मंगलवार की सुबह झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया. लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली. सुबह 6 बजे ही आसमान में बादल उमड़-घुमड़ करने लगे और इसके बाद अचानक तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गयी. लगभग एक घंटे तक झमाझम बारिश हुई. इस दौरान तेज हवा चलने और कहीं-कहीं आंधी के कारण कई पेड़-पौधे के गिरने की भी सूचना है. जहानाबाद समाहरणालय में कैंटीन जाने वाले रास्ते पर एक विशाल पेड़ गिर गया जिसके कारण एक आम के पेड़ सहित कुछ अन्य पेड़ों को भी क्षति पहुंची है. कैंटीन जाने का रास्ता अवरुद्ध हो गया जिसके कारण समाहरणालय के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा. जिले के कई अन्य इलाकों में भी पेड़ की टहनी टूटने और पेड़ गिरने की सूचना है. देहाती क्षेत्र में तेज हवा आंधी से कई झोंपड़ियों को भी नुकसान पहुंचा है. तेज हवा के कारण आम के टिकोलों को भी नुकसान पहुंचाने की खबर है. हालांकि इस सबके बीच बारिश से जिले का मौसम सुहाना हो गया और भीषण गर्मी से त्रस्त लोगों को बड़ी राहत मिली है. जिले का तापमान जो 42 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुंच गया था, वह गिरकर 38 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया है. वहीं न्यूनतम तापमान भी गिरकर 28 डिग्री सेंटीग्रेड पर आ गया है जो कि सोमवार तक 30 डिग्री सेंटीग्रेड से ऊपर चल रहा था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version