19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महंगाई पर भारी सूर्योपासना का महापर्व फलों की खरीदारी को बाजारों में उमड़े लोग

ोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर के बाजार समिति प्रांगण में संचालित फल मंडी में फलों की खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. छठ के नहाय-खाय के साथ ही लोक उपासना का महापर्व शुरू हो गया है.

जहानाबाद सदर. लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर के बाजार समिति प्रांगण में संचालित फल मंडी में फलों की खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है. छठ के नहाय-खाय के साथ ही लोक उपासना का महापर्व शुरू हो गया है. दो दिनों पहले से ही लोग फलों की खरीदारी करने लगते हैं जिसको लेकर फल मंडी में सुबह होते ही हजारों की संख्या में फलों की खरीदारी करने के लिए श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. हालांकि अन्य दिनों की अपेक्षाकृत फलों के दामों में ज्यादा इजाफा हो गया है फिर भी महंगाई पर आस्था भारी पड़ जा रही है और लोग फलों की खरीदारी जम कर करने लगे हैं. सुबह होते ही फलों की खरीदारी के लिए लोगों का आना-जाना शुरू हो जाता है, जो दोपहर तक लगातार जारी रहता है. फलों की खरीदारी को लेकर बाजार समिति परिसर में वाहनों की लंबी कतार लगी रहती है. लोग सुदूर ग्रामीण इलाके से भी फल मंडी में फलों की खरीदारी करने के लिए आ रहे हैं और मोल-भाव करने को बाद ही फल ले जा रहे हैं. लोक आस्था के महापर्व पर फलों की जमकर बिक्री होती है जिसको लेकर दुकानदार पहले से ही फलों का स्टॉक कर लिया है. अन्य दिनों की अपेक्षाकृत सबसे अधिक केला व सेब की डिमांड रहती है, जिसको लेकर व्यवसायी अधिक स्टॉक कर लिया है. फल मंडी में चारों ओर केला का घौद नजर आ रहा है. वहीं फल मंडी में फल व्यवसाईयों द्वारा संतरा, नाशपाती, अमरूद, बिदाना, शकरकंद, मिश्रीकंद सहित अन्य फलों को भी सजा दिया है, ताकि ग्राहक को फलों की खरीदारी करने के लिए फल मंडी के बाहर नहीं जाना पड़े. उसके लिए लोक आस्था के महापर्व पर जितने भी फलों की आवश्यकता होती है, उन सभी चीजों का बाजार लग गया है और लोग खरीदारी करना भी शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें