काको. इस्लामचक गांव निवासी एक युवक का सोशल मीडिया पर हथियार लहराते हुए फोटो वायरल होते ही लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है. बताया जाता है कि कुछ दिन पूर्व इस्लामचक गांव निवासी रवि कुमार एक बाइक पर बैठकर हथियार लहराते हुए फोटो शूट कर उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया था. जैसे ही फोटो एक-दूसरे से वायरल होते- होते अन्य लोगों के पास पहुंची, मामला क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया तथा इस बात की जानकारी घोसी एसडीपीओ संजीव कुमार को लग गयी.
मामले में उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर हथियार लहराता हुआ एक फोटो वायरल हुआ है जहां जांच में पाया गया कि वह लड़का इस्लामचक गांव निवासी रवि कुमार का है. मामले में उसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसकी गिरफ़्तारी का निर्देश काको थाना पुलिस को दी गयी है.किंजर में पुनपुन नदी से बंद बोरे में मिला अज्ञात महिला का शव
किंजर. किंजर थाना क्षेत्र के सोहरईया मोड़ स्थित पुनपुन नदी से एक अज्ञात महिला का बोरा में बंद शव को मंगलवार की सुबह बरामद किया गया है. ग्रामीणों का कहना है कि सुबह आसपास के ग्रामीण पुनपुन नदी के किनारे अपने खेतों में कृषि कार्य करने गये थे, तो उनकी नजर नदी तट पर पड़े बोरा में शव दिखायी दिया. ग्रामीणों ने तुरंत 112 नंबर पर डायल किया. पहले 112 नंबर की गाड़ी पहुंची फिर किंजर थाना को सूचना दी गयी. किंजर थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक दरबारी चौधरी दल-बल के साथ पहुंचे. किंजर पुलिस ने शव को नदी से निकालकर पिकअप वाहन से अरवल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद की गयी शव युवती का है जिसकी उम्र 25 वर्ष के आसपास है. शव की पहचान नहीं हो सकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है