आत्महत्या कर रहे भतीजे को बचाने गयी फुआ को लगी गोली

पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत बरइठा स्थित श्राद्धकर्म में शामिल होने मायके पहुंची महिला ने आत्महत्या की कोशिश कर रहे भतीजे को बचाने में गोली लग गयी. बुधवार को महिला को गोली लगने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 23, 2024 11:03 PM
an image

जहानाबाद.

पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत बरइठा स्थित श्राद्धकर्म में शामिल होने मायके पहुंची महिला ने आत्महत्या की कोशिश कर रहे भतीजे को बचाने में गोली लग गयी. बुधवार को महिला को गोली लगने के बाद आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.

गोलीबारी की घटना के बाद स्थानीय पुलिस जांच में जुट गयी है. घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि पटना जिले के मसौढ़ी थाना अंतर्गत बरइठा गांव के रहने वाले बालेश्वर प्रसाद के बड़े पुत्र की पत्नी की मौत 10 दिन पूर्व हो गयी थी. घर में भाभी की मौत के बाद उनका छोटा पुत्र धर्मेंद्र कुमार काफी तनाव में था. कभी-कभी बीच-बीच में विक्षिप्त व्यक्ति जैसा हरकत करने लगता था. बड़े भतीजे की पत्नी की मौत के बाद श्रार्द्धकर्म में शामिल होने के लिए पटना जिले के धनरूआ थाना अंतर्गत चकसाई के रहने वाले सूर्य देव प्रसाद की पत्नी मुटूश देवी अपने मायके आयी थी. इसी क्रम में बालेश्वर प्रसाद का छोटा पुत्र धर्मेंद्र बुधवार की शाम अजीब हरकत करने लगा और आत्महत्या करने की कोशिश करने लगे. इसी क्रम में भतीजे को बचाने के लिए जब फुआ बीच-बचाव करने के लिए गयी, तो हथियार से गोली चल गयी और बाएं पैर के ठेहुना के नीचे पैर में गोली जा लगी. गोली से जख्मी महिला के भाई बालेश्वर ने बताया है कि गोलीबारी की घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी और पुत्र के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद वह भाग-खड़ा हुआ. उन्होंने बताया है कि हथियार से गोली फायर होने के बाद दीवार में लगा और फिर बहन के पैर में जा लगी. उन्होंने बताया है कि पुत्र आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा था. हाल के दिनों में बड़ी बहू के असामयिक निधन हो गया है जिसके बाद से वह पागल जैसा व्यवहार करना शुरू कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version