घर-घर जाकर अपराधियों का किया गया भौतिक सत्यापन
एसपी डॉ इनामुल हक मैगनु के निर्देश पर थाना क्षेत्र के पूर्व के नक्सल गतिविधि व दागी सूची में शामिल अपराधियों का भौतिक सत्यापन थानाध्यक्ष के द्वारा घर-घर जाकर किया गया.
कुर्था. एसपी डॉ इनामुल हक मैगनु के निर्देश पर थाना क्षेत्र के पूर्व के नक्सल गतिविधि व दागी सूची में शामिल अपराधियों का भौतिक सत्यापन थानाध्यक्ष के द्वारा घर-घर जाकर किया गया. इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि एसपी के निर्देश पर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में जाकर थाना के पूर्व में नक्सल गतिविधि में शामिल व दागी सूची में शामिल लोगों का भौतिक सत्यापन घर-घर जाकर किया गया. उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव में जा-जाकर नक्सल गतिविधि व दागी सूची में शामिल लोगों के घर के दरवाजे पर बुलाकर उसका सत्यापन किया. इस मौके पर थानाध्यक्ष के अलावा अपर थानाध्यक्ष शमशेर आलम, पीएसआइ रिंकू कुमारी, अस्मिता उपाध्याय, चंद्रदेव महतो समेत कई पुलिसकर्मी शामिल थे.
ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की गयी जान
अरवल.
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआबाग टीओपी के समीप अरवल से सहार जाने वाले मुख्य पथ पर सड़क दुर्घटना में 40 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान करपी थाना क्षेत्र अंतर्गत रामनगर निवासी सर्वा सिंह का पुत्र सतेंद्र यादव उर्फ चट्टान सिंह के रूप में की गयी है.घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सत्येंद्र यादव अपनी बाइक से भोजपुर की दिशा में जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार से आ रही ट्रक ने ठोकर मार दी, जिसके कारण उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद ट्रक चालक अपनी गाड़ी लेकर फरार होने में सफल रहा. घटना की खबर मिलते ही सदर थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया. इधर, घटना की खबर से परिजनों हाहाकार मच गया. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है