पाॅकेटमारों ने टेंपो सवार के 50 हजार रुपये उड़ाये
नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर टेंपो से घर लौट रहे एक व्यक्ति को पाॅकेटमारों ने अपना निशाना बनाया और क्षण भर में उनके पाकेट से 50 हजार रुपये गायब कर दिये.
जहानाबाद
. नगर थाना क्षेत्र के होरिलगंज स्थित स्टेट बैंक से पैसा निकाल कर टेंपो से घर लौट रहे एक व्यक्ति को पाॅकेटमारों ने अपना निशाना बनाया और क्षण भर में उनके पाकेट से 50 हजार रुपये गायब कर दिये. इस संदर्भ में शकुराबाद थाना क्षेत्र के श्रीबिगहा गांव निवासी रामावतार प्रसाद ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 18 जून को स्टेट बैंक मुख्य शाखा से चेक के माध्यम से 50 हजार रूपये निकासी किया. पैसा लेकर पैदल अरवल मोड़ के लिए जा रहा था तो सदर अस्पताल के निकट पहुंचा तो शकुराबाद जाने के लिए टेंपो पर बैठ गया. जब टेंपो अरवल मोड़ से आगे स्टेशन की तरफ ले जाने लगा तो मैं बोला कि मुझे शकुराबाद जाना है. रेलवे स्टेशन की तरफ नहीं जाना है, उस पर टेंपो चालक द्वारा अरवल मोड़ से करीब 50 मीटर आगे टेंपो को रोक दिया और मैं टेंपो से उतर गया. जब मैं अपने पाकेट को चेक किया तो पाकेट में रखा 50 हजार रुपये गायब पाया. सूचक का आरोप है कि टेंपो पर बैठे किसी अज्ञात व्यक्ति ने मेरे रुपए की पाकेटमारी कर ली. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है