मानिकपुर में 100 कार्टन अंग्रेजी शराब के साथ पिकअप जब्त, चालक गिरफ्तार
इस बाबत उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन को पकड़ा गया
कुर्था.
डीएम के निर्देश पर अवैध शराब के विरुद्ध कार्रवाई के खिलाफ चलाये जा रहे छापेमारी अभियान के तहत गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की संध्या उत्पाद विभाग अरवल की टीम द्वारा मानिकपुर थाना अंतर्गत मानिकपुर राइस मिल के पास एक पिकअप वैन से 100 कार्टन विदेशी शराब के साथ पिकअप वैन व चालक को गिरफ्तार किया गया. इस बाबत उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक पिकअप वैन को पकड़ा गया जिसमें 100 कार्टन विदेशी शराब बरामद की गयी शराब का कुल मात्रा 900 लीटर बरामद हुआ. पिकअप वाहन के चालक को भी गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार चालक पटना जिला के दानापुर का रहने वाला का नाम निराला कुमार है. गिरफ्तार चालक ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि शराब रांची से पटना अनीशाबाद ले जाया जा रहा था.अरवल.
डीएम कुमार गौरव के निर्देश पर शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्रवाई के दौरान मानिकपुर ओपी क्षेत्र से 900 लीटर विदेशी शराब के साथ शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया के द्वारा बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार की शाम में उत्पाद विभाग की टीम द्वारा मानिकपुर थाना अंतर्गत मानिकपुर राइस मिल के पास एक पिकअप वैन से 100 कार्टन विदेशी शराब, जिसकी कुल मात्रा 900 लीटर थी, जिसे बरामद कर चालक को गिरफ्तार किया गया.कलेर.
गुरुवार को डीएसपी कृति कमल के नेतृत्व में परासी थानाध्यक्ष पवन कुमार एवं काफी संख्या में पुलिस बल के जवान सोनदियारा क्षेत्र में शराब को लेकर व्यापक रूप से कार्रवाई किया. छापेमारी में 10 शराब भट्ठी को मौके पर ही धवस्त किया गया. साथ ही साथ 6000 लीटर जावा महुआ को भी विनष्ट कर दिया गया. गौरतलब हो कि सोनदियारा क्षेत्र में लगातार शराब निर्माण की शिकायतें मिल रही थीं जिसको लेकर परासी पुलिस एवं उत्पाद विभाग द्वारा कार्रवाई किया गया. बताते चलें कि बाथे के सोनदियारा क्षेत्र सटे ही भोजपुर का इलाका है और इसी क्षेत्र में शराब का निर्माण किया जाता है. सोनदियारा में दो जिला का बॉर्डर होने के कारण शराब तस्कर इसका जमकर फायदा उठाते हैं. भोजपुर के लोग भी आसानी से इन जगहों पर आकर शराब की खरीद-बिक्री करते हैं जिससे यहां शराब का धंधा काफी बढ़ रहा है. छापेमारी के बाद यह अनुमान लगाया जा रहा है कि निश्चित तौर पर शराब निर्माण का कार्य रुकना चाहिए. पुलिस की कार्रवाई के बाद सोनतटीय इलाकों में शराब निर्माण करने वालों के विरूद्ध भय व्याप्त हो गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है