टेहटा बाइपास के समीप गड्ढे में पलटा पिकअप, 12 घायल

रविवार को पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के टेहटा बाइपास के समीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में एक पिकअप वाहन पलट गया जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2024 9:40 PM
an image

मखदुमपुर. रविवार को पटना-गया राष्ट्रीय मार्ग के टेहटा बाइपास के समीप अनियंत्रित होकर गड्ढे में एक पिकअप वाहन पलट गया जिसमें आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों में मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नसरतपुर गांव निवासी कमी देवी, प्रतिमा देवी, देवकाली देवी, आदित्य कुमार, कंचन देवी, बेनी देवी समेत कई लोग शामिल हैं. जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम नसरतपुर गांव से गंगा स्नान करने को लेकर एक पिकअप वाहन में 24 से अधिक लोग सवार होकर गये थे. जो रविवार को पटना में गंगा स्नान करके पुनः अपने घर नसरतपुर वापस लौट रहे थे. वहीं टेहटा बाइपास के समीप चालक अनियंत्रित होकर गड्ढे में वाहन को पलटी मार दिया एवं खुद वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना से सूचना पर पहुंची टेहटा थाना पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल मखदुमपुर लाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया है. घायलों ने बताया कि चालक की लापरवाही के कारण यह घटना घटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version