सड़कों के बीच बने डिवाइडर की मरम्मत कर गैबियन में करें पौधारोपण : डीएम
डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शहर के सौंदर्यीकरण एवं पथ चौड़ीकरण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया.
जहानाबाद नगर.
डीएम अलंकृता पांडेय की अध्यक्षता में उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में शहर के सौंदर्यीकरण एवं पथ चौड़ीकरण के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में कई निर्देश जारी किए गए. शहर के प्रमुख सभी भीड़ -भाड़ वाले पथों पर ठेला, खोमचों पर आम वेंडर बिक्री करते हैं जिसके कारण आवाजाही का पथ संकीर्ण हो जाता है. डीएम द्वारा मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी सह डीडीसी धनंजय कुमार को निर्देश दिया गया कि अलग से वेंडिंग जोन एवं पार्किंग स्थल बनाए जाने के लिए दो से तीन स्थानों का प्रस्ताव उपलब्ध कराए, जिससे कि भीड़-भाड़ वाले रास्ते खुले एवं प्रशस्त रहे तथा पार्किंग की समस्या को भी दूर किया जा सके. सड़क के फुटपाथ तथा नगर परिषद क्षेत्र के अन्य भीड़-भाड़ वाले भागों में भी अवैध रूप से ठेला लगाकर बिक्री करने वाले तथा फुटपाथ वेंडर पर जुर्माना लगाने का आदेश जारी किया गया है. कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल को मुख्य सड़कों के बीच में बने डिवाइडर की मरम्मति करने के साथ-साथ गैबियन को दुरुस्त करने एवं गैबियन में पौधारोपण करने का भी निर्देश दिया गया. कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को नगर परिषद क्षेत्र में साफ-सफाई की व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है एवं सभी कचरा पॉइंट पर सीसीटीवी लगाने का निर्देश दिया गया है. साथ ही नगर परिषद क्षेत्र की स्ट्रीट लाइट भी ठीक करने का आदेश डीएम द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद को दिया गया. पौधारोपण एक अत्यंत महत्वपूर्ण कार्यक्रम है एवं वन महोत्सव के तहत बड़ी संख्या में पौधारोपण किया भी जा रहा है एवं इसमें उत्तरोत्तर वृद्धि की भी आवश्यकता है. वन प्रमंडल पदाधिकारी ,गया को निर्देश दिया गया कि शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण सुनिश्चित कराएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है