खिलाड़ियों का निबंधन पांच तक पोर्टल पर किया जायेगा अपलोड
मसाल 2024 प्रतियोगिता के लिए 28 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आगामी 5 जनवरी तक संकुल स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का निबंधन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. खेल विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मध्य, उच्च और उच्चतर विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किये जाने के लिए मसाल 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है,
जहानाबाद सदर. मसाल 2024 प्रतियोगिता के लिए 28 दिसंबर से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आगामी 5 जनवरी तक संकुल स्तर पर प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों का निबंधन पोर्टल पर अपलोड किया जायेगा. खेल विभाग और शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मध्य, उच्च और उच्चतर विद्यालयों के प्रतिभावान खिलाड़ियों का चयन किये जाने के लिए मसाल 2024 प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है, इसमें पांच विधाएं बालक-बालिका के लिए एथलेटिक्स, साइकलिंग, कबड्डी फुटबॉल और वॉलीबॉल खेल को शामिल किया गया है.
मसाल 2024 प्रतियोगिता के लिए 28 दिसंबर से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया
विद्यालय स्तर पर भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी का बैट्री टेस्ट किया जायेगा. प्रतिभागियों के परफॉर्मेंस को रजिस्ट्रेशन पोर्टल पर शारीरिक शिक्षा शिक्षक, खेल प्रभारी प्रधानाध्यापक अपलोड करेंगे. 7 से 9 जनवरी तक विद्यालय स्तर की प्रतियोगिता बीइओ के नेतृत्व में, 15 से 17 जनवरी संकुल स्तर की प्रतियोगिता प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बीडीओ और संकुल स्तर के प्रधानाध्यापक के देखरेख में होगी. 20 से 23 जनवरी तक प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता बीडीओ, बीइओ व प्रखंड स्तर पर नोडल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित की जायेगी. चार से सात फरवरी जिला स्तर की प्रतियोगिता जिला पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला खेल पदाधिकारी के मार्गदर्शन में आयोजित की जायेगी. मसाल प्रतियोगिता को सफल आयोजन किए जाने के लिए जिला स्तर पर 26 से 28 दिसंबर तक सभी प्रखंडों का प्रशिक्षण राज्य स्तर से प्रशिक्षित मास्टर प्रशिक्षकों के द्वारा सफलतापूर्वक संचालन किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है