लेवी मांगने के आरोप में अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ईंट भट्ठा के मालिक से रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त बातों की जानकारी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कृति कमल ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को दी
अरवल. ईंट भट्ठा के मालिक से रंगदारी मांगने के आरोप में एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उक्त बातों की जानकारी पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी कृति कमल ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान पत्रकारों को दी. उन्होंने बताया कि विगत 2 अप्रैल को पूजा ईंट भट्ठा के मालिक से पांच हथियार से लैस अपराधियों द्वारा 30 हजार लेवी मांगने के आरोप में करपी थाना कांड संख्या 94/ 24 के तहत मामला करपी थाने में दर्ज किया गया था. दर्ज मामले में इस बात का भी उल्लेख किया गया है कि लेवी मांगने वाले अपराधियों के द्वारा ईंट भट्ठे पर काम कर रहे तीन मजदूरों को भी जान से मारने की धमकी देते हुए उनका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गये थे. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी राजेंद्र प्रसाद भील के निर्देश पर डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित टीम के द्वारा लेवी मांगने वाले मुख्य अभियुक्त औरंगाबाद जिले के उपहारा थाना क्षेत्र के भलुवार गांव निवासी रामदेव यादव के पुत्र उदल कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है