जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के मलहचक मोड़ के समीप एक लड़के को घर में बुलाकर चांदी की चेन, सोने का लॉकेट व पांच हजार रुपये नकद छीनने की शिकायत के बाद पहुंची पुलिस चार महिलाओं को पकड़कर थाना लाई जहां पुलिस संदिग्ध महिला से पूछताछ करने में जुटी है. हालांकि नगर थाने की पुलिस शिकायत नहीं मिलने की बात बताते हुए इस संदर्भ में कुछ भी बताने से परहेज करती दिखी. प्राप्त जानकारी के अनुसार मोदनगंज उत्तरी के रहने वाले अशोक प्रसाद का पुत्र छोटू कुमार रविवार को मलहचक मोड़ के रास्ते जा रहा था. इसी क्रम में उन्होंने फल दुकान से सेब खरीदने के लिए रुका. इसी क्रम में पीछे के घर से एक महिला ने उसे हाथ देकर बुलाया. लड़का का आरोप है कि जब महिला के बुलाने पर घर में गये, कई लोगों ने मिलकर जबरन उनके गले से चांदी की चेन, सोने का लॉकेट एवं पाकेट में रखे पांच हजार रुपये नकद छीन लिया. इसके बाद वह घर से निकले तो डायल 112 पर कॉल किया. सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम एवं नगर थाने की पुलिस ने शक के आधार पर चार महिलाओं को पकड़कर नगर थाने लाई है, जिससे पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. बताया जाता है कि लडके से छीने गये नकद व आभूषण पुलिस के पहुंचने के बाद वापस कर दिया गया है. हालांकि पुलिस ने शिकायतकर्ता व चारों संदिग्ध महिलाओं को उठाकर थाना लाया जहां घंटों पूछताछ किया गया. इधर, मलहचक मोड़ के समीप से पकड़े गये संदिग्ध महिलाओं को लेकर शहर में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं जिस पर पुलिस को गौर करने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है