15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी की दो बाइकाें के साथ तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बाइक चोरी के मामले में हुलासगंज पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. साथ ही परत-दर-परत चोरी के राज खुलने के साथ ही तीन बाइक चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है

हुलासगंज. बाइक चोरी के मामले में हुलासगंज पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. साथ ही परत-दर-परत चोरी के राज खुलने के साथ ही तीन बाइक चोरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस ने बाइक चोरी मामले में अंतर जिला गिरोह का पर्दाफाश किया है तथा इसी क्रम में चोरी की दो बाइक के साथ ही तीन चोरों को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि एक हफ्ते पूर्व उदेरास्थान बराज के पास से दिन में ही कट्टा सटाकर बाइक छीनी गई थी. इस मामले में दो बाइक चोरों को चोरी की अन्य बाईक के साथ गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में बाईक छीनने वाले की जानकारी पुलिस को मिली. इस्लामपुर में एक गैराज में बाईक को बनाने की बात सामने आने पर पुलिस ने गैराज मालिक को उठाया लेकिन चोर के बारे में सूचना देने के शर्त पर छोड़ दिया गया.

संयोगवश जब बाइक चोरी में संलिप्त चोर जब गैराज में आया तो इसकी सूचना हुलासगंज थाना को दिया गया. पुलिस तुरंत जाकर चोर अजीत कुमार जो इस्लामपुर थाना के बेशमक गांव निवासी हैं, को कब्जे में ले लिया गया तथा चोरी की दो बाइक को भी बरामद किया गया. उसकी निशानदेही पर रूस्तमपुर से दो अन्य लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें