छापेमारी में पुलिस ने गांजा तस्कर समेत दो किया गिरफ्तार
नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौरक्षणी व उत्तरी दौलतपुर से छापेमारी कर महिला गांजा तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति में गौरक्षणी का रहने वाला गुमटी संचालक वाल्मीकि यादव व उत्तरी दौलतपुर की रहने वाले महिला गांजा तस्कर नीरू देवी बतायी जाती है,
जहानाबाद
. नगर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर गौरक्षणी व उत्तरी दौलतपुर से छापेमारी कर महिला गांजा तस्कर समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार व्यक्ति में गौरक्षणी का रहने वाला गुमटी संचालक वाल्मीकि यादव व उत्तरी दौलतपुर की रहने वाले महिला गांजा तस्कर नीरू देवी बतायी जाती है, जिसे पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेजने की आगे की कार्रवाई में जुटी है. इस बाबत थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गौरक्षणी में गुमटी संचालक वाल्मीकि यादव गांजा की तस्करी करता है. सूचना के आलोक में छापेमारी की गयी. पुलिस गौरक्षणी मंदिर जाने वाले रास्ते से सेट दाहीने तरफ एक गुमटी के पास पहुंची, तो एक व्यक्ति छुपने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस बल के सहयोग से पकड़ा गया. पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम वाल्मीकि बताया. पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसने बताया कि उसके पाकेट में गांजा है. तलाशी के क्रम में पुलिस ने पाकेट से 8 पुड़िया गांजा बरामद किया, जिसका वजन 10 ग्राम बताया जाता है. थानाध्यक्ष ने बताया कि गुमटी संचालक से जब कड़ाई से पूछताछ की गयी तो उसने बताया कि उत्तरी दौलतपुर में रहने वाली एक विकलांग महिला के यहां से गांजा लाकर बेचते हैं. पूछताछ के आधार पर मिले निशानदेही पर पुलिस ने जब उत्तरी दौलतपुर में सीओ मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में दिव्यांग महिला के घर छापेमारी की तो पुलिस को महिला के घर में तस्करी के लिए छुपा कर रखे गए दो प्लास्टिक में करीब 1 किलो 100 ग्राम गांजा बरामद किया गया. बरामद गांजा की कीमत करीब 15000 रुपये बताई जाती है. पुलिस एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है