ठगी के दो आरोपितों को पुलिस ने बंगाल से किया गिरफ्तार

जिले के साइबर थाना में किंजर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी राजेश कुमार सिंह के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था कि उनके मोबाइल गुम हो जाने के बाद उनके खाते से 60 हजार रुपये गायब हो गये.

By Prabhat Khabar News Desk | December 19, 2024 10:42 PM
an image

अरवल.

जिले के साइबर थाना में किंजर थाना क्षेत्र के सलेमपुर गांव निवासी राजेश कुमार सिंह के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था कि उनके मोबाइल गुम हो जाने के बाद उनके खाते से 60 हजार रुपये गायब हो गये. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए मामले की अनुसंधान शुरू की. इस दौरान अनुसंधान के क्रम में पुलिस को ग्रो फास्ट एजेंसी नामक कंपनी के खाता बैंक ऑफ महाराष्ट्र में भेजे गये थे जिसके बाद पुलिस ने खाताधारक को बुलाकर पूछताछ की तो पूरे मामले का खुलासा हुआ. पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि कंपनी के संचालक अपर्णा मिस्त्री और उसके साथी फर्जी कंपनी के नाम पर अकाउंट बनाकर साइबर क्राइम को अंजाम देते थे. पुलिस ने इस मामले में खाताधारक और एक अन्य अभियुक्त को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अभियुक्त के पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुई है. पुलिस ने पश्चिम बंगाल के मठिया, कैनिन टाउन, से अपर्णा मिस्त्री पिता प्रबीर मिस्त्री और शिव शक्ति इंटरप्राइजेज के मलिक सुभ्रनील मंडल कुश्तिया पंचायत, सोनारपुर बसंत बहार रोड से गिरफ्तार किया. दोनों पश्चिम बंगाल से ही साइबर ठगी की घटना को अंजाम देते थे. इस उपलब्धि में पुलिस उपाधीक्षक मुशीर आलम, सुनीता कुमारी एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल हैं.

30 लीटर शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार : अरवल.

उत्पाद विभाग द्वारा शराब अधिनियम के तहत चलाए जा रहे विशेष अभियान में 30 लीटर शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक सीमा चौरसिया ने बताया कि सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौ नंबर पुल के समीप टेंपो और मोटरसाइकिल की टक्कर हो गयी, जिसके बाद पुलिस को चालक पर संदेह हुआ और तलाशी करने पर टेंपो से 30 लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया गया. इसके अलावा बंटी कुमार और गुड्डू कुमार को भी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version