पर्चा थमा कर भट्ठेदार से एक लाख की मांगी लेवी जांच में जुटी पुलिस

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी बाजार के समीप संचालित एक भट्ठेदार से लेवी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार उत्तरी दौलतपुर के रहने वाले ईंट भट्ठा मालिक संजय कुमार ने लेवी का पर्चा मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 11:02 PM

जहानाबाद. कल्पा थाना क्षेत्र के किनारी बाजार के समीप संचालित एक भट्ठेदार से लेवी मांगे जाने का मामला प्रकाश में आया है. नगर थाना क्षेत्र के राजा बाजार उत्तरी दौलतपुर के रहने वाले ईंट भट्ठा मालिक संजय कुमार ने लेवी का पर्चा मिलने के बाद स्थानीय थाने की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया है. मूल रूप से मखदुमपुर थाना क्षेत्र के नौगढ़ के रहने वाले संजय कुमार ने बताया है कि उनका सौरभ ईंट उद्योग के नाम से किनारी बाजार के समीप चिमनी भट्ठा संचालित है. बीती रात एक अज्ञात व्यक्ति भट्ठा पर आया और मजदूर को परचा थमा चला गया. पर्चा पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माओवादी लिखा हुआ था, जिसमें लेवी के रूप में एक लाख रुपये लेवी की बात कही गयी है. भट्ठा मालिक ने बताया है कि पर्चा में कोई भी मोबाइल नंबर अंकित नहीं है और न ही यह अंकित किया गया है. पैसा कहां और किसी व्यक्ति को देना है, यह भी जानकारी नहीं दी गयी है. सूचक ने बताया है कि लेवी का पर्चा देने वाला व्यक्ति मजदूर पर्चा थमा कर चुपचाप चला. इस बाबत एसडीपीओ राजीव कुमार ने बताया है कि पुलिस को शिकायत मिली है. मामले की छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version