पुलिस ने भारी मात्रा में पटाखा किया बरामद
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध रूप से पटाखा बरामद किया है. इस संबंध में डीएसपी कृति कमल ने बताया कि प्राप्त हुआ कि कुछ लोग बैदराबाद बाजार से एक टेम्पो में अवैध पटाखा लेकर जा रहे हैं. प्राप्त सूचना आधार पर कार्रवाई करने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया.
अरवल.
पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भारी मात्रा में अवैध रूप से पटाखा बरामद किया है. इस संबंध में डीएसपी कृति कमल ने बताया कि प्राप्त हुआ कि कुछ लोग बैदराबाद बाजार से एक टेम्पो में अवैध पटाखा लेकर जा रहे हैं. प्राप्त सूचना आधार पर कार्रवाई करने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बैदराबाद नहर रोड के पास एक टेंपो को अवैध पटाखों के साथ तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अभियुक्त में रामजीत 45 वर्षीय पिता करमू पासवान ग्राम धनसौड़, थाना सिगौड़ी, जिला पटना, प्रिंस कुमार 22 वर्षीय पिता निरंजन कुमार सिन्हा ग्राम करपी, थाना करपी जिला अरवल और रवि कुमार 26 वर्षीय पिता जितेन्द्र कुमार, ग्राम हवसपुर, थाना सिगौड़ी, जिला पटना के रूप में किया गया है. डीएसपी ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों को जेल भेजा जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि दीपावली को लेकर किसी भी हाल में अवैध रूप से पटाखे की बिक्री नहीं होगी. ऐसे करने वाले पर पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी. इस अवसर पर सदर थानाध्यक्ष मो अली साबरी सहित कई लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है