लावारिस हालत में पड़ी युवती को इलाज करा पुलिस ने भेजा अल्पावास गृह

हैरान करने वाली बात यह थी कि जिस युवती को स्थानीय लोग एवं पुलिस के सहयोग से निजामउद्दीनपुर इलाके से शराब के नशे में सड़क किनारे लावारिस हालत में बेसुध पड़ी युवती को इलाज के लिए रात्रि में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 10:34 PM

जहानाबाद.

शराब का सेवन कर अक्सर पुरुष के पकड़े जाने की बात सामने आती रहती है, लेकिन नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगहों से बीते दो दिनों में दो बार शराब के नशे में धुत एक युवती को सड़क किनारे लावारिस हालत में बेसुध पड़े महिला को स्थानीय लोग एवं पुलिस के सहयोग से सदर अस्पताल लाया गया, जहां शराब का सेवन करने की जानकारी पाकर अस्पताल कर्मी एवं इलाजरत मरीज के साथ परिजन भौंचक रह गये. हैरान करने वाली बात यह थी कि जिस युवती को स्थानीय लोग एवं पुलिस के सहयोग से निजामउद्दीनपुर इलाके से शराब के नशे में सड़क किनारे लावारिस हालत में बेसुध पड़ी युवती को इलाज के लिए रात्रि में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, फिर वही युवती गुरुवार को दोबारा शराब के नशे में सड़क किनारे लावारिस हालत में पटना- गया रोड किनारे डीएम आवास के समीप बेसुध पड़ी थी. सड़क किनारे लावारिस हालत में पड़ी युवती की जानकारी नगर थाने की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस उसे उठाकर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां पूछताछ के क्रम में युवती ने अपना नाम चांदनी एवं घर मुजफ्फरपुर बतायी है. फिलहाल युवती का इलाज करा कर नगर थाने की पुलिस अपने साथ ले गयी और सुरक्षा के दृष्टिकोण से युवती को अल्पावास गृह भेज दिया गया है, लेकिन सबसे अहम बात यह है कि युवती अगर मुजफ्फरपुर की रहने वाली है तो वह जहानाबाद कैसे पहुंची और देर रात पुलिस ने अस्पताल में युवती को इलाज के लिए भर्ती कराया था तो अस्पताल से वह कैसे फरार हो गयी. दूसरा पहलू यह भी है कि अगर युवती शराब पी रही है तो उसे शराब कहां से मिल रहे हैं और इसके लिए वह पैसा कहां से जुटा रही है, क्योंकि देर रात इलाज के क्रम में युवती के पास पैसा नहीं रहने की बात सामने आयी थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट आगे की कार्रवाई में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version