Loading election data...

लू लगने से मतदान कर्मी की गयी जान

एसएस कॉलेज स्थित वज्र गृह में मतदान कर्मी के रूप में कार्यरत मतदान कर्मी की लू लगने से मौत हो गयी. मतदान कर्मी रंजन कुमार कोरोना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक थे, जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में एसएस कॉलेज में लगायी गयी थी.

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:35 PM

जहानाबाद. एसएस कॉलेज स्थित वज्र गृह में मतदान कर्मी के रूप में कार्यरत मतदान कर्मी की लू लगने से मौत हो गयी. मतदान कर्मी रंजन कुमार कोरोना उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शिक्षक थे, जिनकी ड्यूटी चुनाव कार्य में एसएस कॉलेज में लगायी गयी थी. गर्मी से वहीं उनकी तबीयत अचानक खराब हुई और वह बेहोश हो गये. बाद में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. वह मुख्य रूप से मखदुमपुर थाना क्षेत्र के मायाबिगहा गांव के निवासी थे. अचानक मतदानकर्मी की हुई मौत से हड़कंप मचा हुआ गया है. इससे चुनाव कार्य में लगे कर्मियों में भय व्याप्त हो गया है. सदर अस्पताल में आज भी कई लोगों की मौत हुई है तो कुछ लोग ब्राउट डेट लाये गये हैं, किंतु कोई भी उसकी जानकारी देने को तैयार नहीं है. इधरए चुनाव कर्मी की मौत के सिलसिले में भी पूछने के लिए कई पदाधिकारी को फोन लगाया गया की किंतु किसी पदाधिकारी ने फोन नहीं उठाया. मृतक के पुत्र अतुल आनंद ने बताया कि पहले से उनकी तबीयत ठीक थी, उनकी मौत लू लगने के कारण हुई है. मतदान कर्मी का शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version