रतनी. प्रखंड क्षेत्र के शकुराबाद व नोआवां स्थित बिजली पावर सबस्टेशन से मंगलवार को बिजली सप्लाई साढ़े नौ घंटे से अधिक समय तक बाधित रही. मिली जानकारी के अनुसार 33 केवीए बिजली का तार एवं पोल पण्डूई एवं साहपुर गांव के बीच टूट कर गिर गया था, जिसके कारण मंगलवार को सुबह 7 बजे से ही बिजली सप्लाई बाधित रही.
ग्रामीणों ने बताया कि सुबह से बिजली सप्लाई बाधित है, जिसके कारण नल -जल योजना भी बंद है और लोगों के सामने पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. इस संबंध में बिजली विभाग के कनीय अभियंता मेराज आलम ने बताया की इरकी ग्रिड से आने वाली 33 केबीए बिजली का तार बीच में ही टूट गया था, जिसके कारण शकुराबाद एवं नोआवां पावर सब स्टेशन से बिजली सप्लाई बाधित हो गयी थी. काफी मशक्कत के बाद साढ़े नौ घंटे बाद बिजली सप्लाई बहाल होने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है