शहर में चार घंटे बाधित रही बिजली आपूर्ति, लोग परेशान
शहरी क्षेत्र में रविवार को चार घंटे लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रही जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रविवार की सुबह में 11 बजे के करीब बिजली गुल हो गयी थी, जिसके बाद तीन बजे के बाद बिजली आयी.
जहानाबाद सदर
. शहरी क्षेत्र में रविवार को चार घंटे लगातार बिजली आपूर्ति बाधित रही जिसके कारण उपभोक्ताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. रविवार की सुबह में 11 बजे के करीब बिजली गुल हो गयी थी, जिसके बाद तीन बजे के बाद बिजली आयी.
इस दौरान अचानक बिजली गुल हो जाने के कारण रविवार के दिन रहने की वजह से लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ा. विदित हो कि साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा जहानाबाद-पटना-गया मुख्य रोड पर चल रहे नाला निर्माण व सड़क की चौड़ीकरण कार्य को देखते हुए बिजली के खंभा को शिफ्ट करने का काम कराया जा रहा था जिसकी वजह से बिजली आपूर्ति को चार घंटे तक बाधित करना पड़ा. अचानक बिजली आपूर्ति बाधित हो जाने से उपभोक्ता पहले से तैयार नहीं थे, जिसकी वजह से कई घरों में टंकी का पानी भी समाप्त हो गयी थी तथा लोग परेशान दिखने लगे.
चार घंटे बाद जब बिजली आपूर्ति बहाल हुई तब जाकर राहत का सांस लिया. इस बाबत पूछे जाने पर साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि मेंटेनेंस कार्य को लेकर दिन में बिजली आपूर्ति बाधित की गई थी. मेंटेनेंस का काम लगभग पूरा हो गया है. बिजली आपूर्ति को बहाल कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है