मखदुमपुर/रतनी. प्रखंड में चोरी की घटना थमने का नाम नहीं ले रही है. बीते तीन दिनों में पुनहदा पंचायत के तीन गांव में अज्ञात चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाते हुए लाखों की संपत्ति चोरी कर ली. बीती रात प्रखंड के लड़ौआ गांव में अज्ञात चोरों ने अर्जुन शर्मा व हृदेश शर्मा के घर लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. चोरी की घटना का खुलासा बुधवार की सुबह हुई. जानकारी के अनुसार लड़ौआ गांव में अर्जुन शर्मा का मकान बंद रहता है. वे पटना में रहते हैं. वहीं हृदय शर्मा का भी मकान बंद था. वह गया में रहते हैं जिनके मकान में चोरों ने लाखों रुपये के सामानों की चोरी कर ली. वहीं दोनों मकान की देखभाल कर रहे ग्रामीण सुमंत शर्मा ने बताया कि बुधवार की सुबह मोटर चालू करने के लिए मकान में पहुंचे तो मुख्य गेट का ताला खुला देखा. वहीं देखने पर गोदरेज, ट्रंक, अलमीरा सब तोड़ा हुआ था और घर के सामान बिखरे पड़े थे. उन्होंने बताया कि दोनों गृहस्वामी बाहर रहते हैं, जिसके कारण कितनी की संपत्ति चोरी हुई है, जिसका मूल्यांकन नहीं हो सका है. घटना की सूचना पर मखदुमपुर थाने की पुलिस घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी. एसडीपीओ राजीव रंजन, थानाध्यक्ष ओमप्रकाश समेत कई पदाधिकारी घटनास्थल पहुंचकर मामले की जांच कर रहे हैं. बताते चलें कि पुनहदा पंचायत में पिछले तीन दिनों से चोरी की घटना हो रही है. रविवार की रात नौगढ़ गांव, सोमवार की रात पुनहदा गांव एवं मंगलवार को रात लड़ौआ गांव में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. वहीं रतनी प्रखंड के शकुराबाद थाना क्षेत्र के बीरोविगहा गांव में एक बंद घर से अज्ञात चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात व नकदी उड़ा ले गये. इस संबंध में गृहस्वामी सह बीरोबिगहा गांव निवासी उर्मिला देवी ने चोरी की घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया है. दिये गये आवेदन में सूचक ने उल्लेख किया है कि मै मंगलवार को अपने भाई के दामाद की मौत की खबर सुनकर घर में ताला लगाकर ओकरी थाना क्षेत्र के देवरा मठ चली गयी थी. दूसरे दिन सुबह जब घर लौटी तो देखा कि मेन गेट का ताला टुटा हुआ है और घर के कमरे में सामान बिखरा पड़ा है. चोरों ने घर का ताला तोड़कर बक्से में रखा मेरे बहू का करीब डेढ़ लाख का जेवरात एवं 40 हजार रुपये नगद चुरा कर फरार हो गये. थानाध्यक्ष मोहन प्रसाद सिंह ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है. मालूम हो कि एक पखवाड़े पूर्व सलेमपुर गांव में भी दो बंद घरो में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था. अब तक सलेमपुर चोरी मामले का उद्वेदन भी नहीं हुआ कि वीरोबिगहा गांव में चोरों ने लाखों रुपये पर हाथ साफ कर दिया. लगातार चोरी की बढ़ती घटना से थाना क्षेत्र के लोगों में दहशत एवं भय का वातावरण बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है