16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो घरों से लाखों की संपत्ति चोरी

थाना क्षेत्र के बड़हीबिगहा गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए दो लाख 70 हजार रुपये नकद समेत स्वर्ण आभूषण चोरी कर ले भागा.

घोसी.

थाना क्षेत्र के बड़हीबिगहा गांव में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाते हुए दो लाख 70 हजार रुपये नकद समेत स्वर्ण आभूषण चोरी कर ले भागा. इस सिलसिले में बड़हीबिगहा गांव निवासी दीपू कुमार व संजय कुमार द्वारा घोसी थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए अज्ञात चोर के खिलाफ आवेदन दिया गया है.

सूचक दीपू कुमार ने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि सोमवार की रात हमलोग सपरिवार खाना खाकर सोए हुए थे, तभी करीब मध्य रात्रि में नींद टूटी तो देखा कि मेरे घर के मुख्य दरवाजा का किवाड़ का हचकल खुला हुआ है और घर का सामान बिखरा पड़ा हुआ है. उन्होंने लिखित आवेदन में उल्लेख किया है कि मेरी बहन की शादी के लिए घर में रखा 1 लाख 50 हजार रुपये नकद समेत कान की बाली, नथिया, सोने का चेन, सोने की अंगुठी एवं पीतल और कांसा का एक सेट बर्तन चोरी कर ले भागा है. जबकि पड़ोसी संजय कुमार के घर से ट्रंक का ताला तोड़कर ट्रंक में रखा पुत्री की शादी में मोटरसाईकिल खरीद कर देने के लिए रखा एक लाख 20 हजार रुपये नकद समेत सोने की अंगुठी, बेसर, सोने का चेन एवं एक सेट कांसा, पीतल का बर्तन चोरी कर ले भागा. बताया जाता है कि दोनों घर में लड़की की शादी समारोह सम्पन्न होना था, जिसके लिए नकद राशि रखे हुए थे व स्वर्ण आभूषण खरीद कर लाये थे, दोनों घर के मुख्य दरवाजा का किसी तरह किवाड़ खोलकर घर में प्रवेश कर गया और दोनों घर से 2 लाख 70 हजार रुपये नकद एवं स्वर्ण आभूषण चोरी कर ले भागा और घर के कुछ दूरी पर कुछ सामान बिखरा पड़ा हुआ था. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें