एक ही रात दो दुकानों से लाखों की संपत्ति की चोरी, केस दर्ज

ोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में लाखों रुपए के सामान की चोरी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 31, 2024 10:15 PM

कलेर . सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने दो दुकानों में लाखों रुपये के सामान की चोरी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार कलेर थाना क्षेत्र के एनएच 139 स्थित मां विंध्यवासिनी ड्रग स्टोर बेलसार की दुकान में चोरों ने दीवाल में सेंधमारी कर दुकान में रखें इनवर्टर, कंप्यूटर, मोटर, टीवी, लैपटॉप, सीसीटीवी कैमरा, बैट्री सहित 10 कार्टन दवा एवं दुकान के काउंटर में रखे हुए नकदी के रूप में 11 हजार रुपये के अतिरिक्त दुकान में लगे पंखे को भी चोरों ने नहीं बख्शा. वहीं चोरी की एक दूसरी घटना महेंदिया थाना क्षेत्र के बेलसार स्थित अंकित हार्डवेयर के दुकान में घटी, जहां चोरों ने दुकान के शटर का ताला तोड़कर 2 एचपी के दो मोटर, पेंट, बाल्टी सहित नकदी के रूप में 2300 रुपये की चोरी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. इस मामले में मां विंध्यवासिनी ड्रग स्टोर बेलसार के प्रो कुणाल कुमार के द्वारा कलेर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गयी है. प्राथमिकी के आलोक में पीड़ित का कहना है कि लगभग आठ लाख रुपए मूल्य की संपत्ति की चोरी हुई है. इस घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष कलेर अविनाश कुमार ने बताया कि पीड़ित के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया है जिसकी प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है तथा इस चोरी की घटना में संलिप्त लोगों की पहचान किया जा रहा है. बहुत जल्द ही घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी कर कांड का उद्भेदन कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version