दो सैनिकों के बंद घरों से आभूषण समेत 15 लाख की संपत्ति चोरी

रविवार की रात नगर थाना क्षेत्र के इरकी पावर ग्रिड के समीप दो सैनिकों के घरों को चोरों ने निशाना बनाया और घर में प्रवेश कर नकद, आभूषण समेत लाखों के कीमती सामान गायब कर दी. इस संदर्भ में सेना के जवान धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि उनके चाचा का देहांत होने के बाद श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए 15 दिसंबर को मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बल्लोबिगहा स्थित पैतृक घर गये हुए थे.

By Prabhat Khabar News Desk | December 23, 2024 10:52 PM
an image

जहानाबाद. शहर में ठंड का प्रकोप जैसे-जैसे बढ़ रही है, वैसे-वैसे चोरी की घटना में इजाफा हो रहा है. लगातार बढ़ रहे चोरी की घटना से मुहल्ले में भय का माहौल कायम होते जा रहा है. रविवार की रात नगर थाना क्षेत्र के इरकी पावर ग्रिड के समीप दो सैनिकों के घरों को चोरों ने निशाना बनाया और घर में प्रवेश कर नकद, आभूषण समेत लाखों के कीमती सामान गायब कर दी. इस संदर्भ में सेना के जवान धर्मेंद्र कुमार ने बताया है कि उनके चाचा का देहांत होने के बाद श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए 15 दिसंबर को मखदुमपुर थाना क्षेत्र के बल्लोबिगहा स्थित पैतृक घर गये हुए थे. 22 दिसंबर को श्राद्धकर्म संपन्न होने के बाद जब रविवार को इरकी स्थिति अपने मकान पर लौटा तो देखा कि मेन गेट में ताला लगा हुआ है. ताला खोलने पर अपनी चाबी से नहीं खुला. मकान मालिक ने बताया है कि गेट में दूसरा ताला लटका हुआ था, उसे तोड़कर घर में अंदर प्रवेश किया तो देखा कि सारा सामान बिखरा पड़ा है. साथ ही अलमीरा, ट्रंक, पेटी से सोने का आभूषण, कांसा, पीतल का बर्तन एवं कीमती इलेक्ट्रॉनिक सामान एवं कपड़े गायब हैं. गृहस्वामी ने बताया है कि चोरों ने बंद घर पाकर आसानी से चोरी की घटना को अंजाम दिया है जिसमें नकद, सोने का आभूषण, कांसा, पीतल का बर्तन, कपड़ा, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत 15 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी की है. वहीं उसी रात पड़ोस के दूसरे सैनिक ओमप्रकाश कुमार के घर को भी चोरों ने निशाना बनाया और घर में प्रवेश कर जेवरात, टीवी, साइकिल, कांसा, पीतल का बर्तन समेत लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संदर्भ में सैनिक की पत्नी सविता देवी ने नगर थाने में चोरी की शिकायत दी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि वह परिजन के इलाज कराने के उद्देश्य से मखदुमपुर थाना क्षेत्र के सागरपुर नीरपुर स्थित पैतृक घर गये हुए थे. 22 दिसंबर की शाम पड़ोसी से सूचना मिली कि आपके घर में चोरी हो गया है क्योंकि पड़ोसी के घर में भी उसी रात चोरी हुआ था. घर में चोरी की सूचना पर जब 23 दिसंबर की सुबह जहानाबाद पहुंचे तो देखा कि मेन गेट का ताला लगा हुआ है एवं घर के अंदर दोनों फ्लैट के सभी कैमरे का ताला टूटा हुआ है एवं अलमारी, ट्रंक, सूटकेस में रखे आभूषण, कांसा, पीतल के बर्तन, साइकिल, इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत तीन लाख से अधिक के समान गायब हैं. गृहस्वामी ने बताया है कि वर्ष 2020 में भी चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था और घर में नकद समेत लाखों के आभूषण गायब कर दिए थे. लगातार बढ़ रही चोरी की घटना पर मुहल्लेवासियों ने चिंता जताते हुए पुलिस से रात्रि गश्ती बढ़ाने की मांग की है. फिलहाल पुलिस मिले शिकायत के आधार पर मामले की छानबीन में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version