गौरक्षणी मंदिर से चांदी के बर्तन समेत ढाई लाख की संपत्ति चोरी

शहर में चोर-उचक्कों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने गौरक्षणी स्थित मां मुंडेश्वरी देवी मंदिर को अपना निशाना बनाया और कमरे का ताला काट कर चांदी,

By Prabhat Khabar News Desk | July 21, 2024 11:11 PM

जहानाबाद: शहर में चोर-उचक्कों का आतंक दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहा है. शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने गौरक्षणी स्थित मां मुंडेश्वरी देवी मंदिर को अपना निशाना बनाया और कमरे का ताला काट कर चांदी, पीतल का बर्तन समेत ढाई लाख के संपत्ति की चोरी कर ली. इस संदर्भ में मंदिर के पुजारी भोलानाथ पांडेय ने बताया है कि मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज में देखा जा रहा है कि शनिवार की रात करीब 12 बजे एक अज्ञात चोर सीढ़ी के रास्ते मंदिर में प्रवेश करता है और कुछ देर रुक कर मंदिर परिसर में इधर-उधर टहलकर कमरे के पास पहुंचता है और कमरे के गेट में लगे ताले को काट देता है. ताला काटने के बाद कमरे में रखा करीब 10 की संख्या में चांदी का थाल, कटोरा, कटोरी, ग्लास, आचमन एवं पीतल के बर्तन समेत ढाई लाख के कीमती सामान गायब कर दिया. उन्होंने बताया है कि माता मुंडेश्वरी के दरबार में अज्ञात चोरों ने पूर्व में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था, जिसकी शिकायत पुलिस से की गयी थी. बताते चलें कि जिले में इस वर्ष चोरों ने कई मंदिर को निशाना बनाया है और भगवान के दरबार से लाखों की संपत्ति गायब कर दी है. पुजारी ने बताया है कि चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोर पीछे के रास्ते से निकल गया. चोरी की घटना को लेकर पुलिस से शिकायत की गयी है. गौरतलब हो कि वभना हनुमान मंदिर, अष्टभुजी मंदिर समेत आधा दर्जन मंदिर को चोरों ने अपना निशाना बनाया है जिसमें पुलिस के हाथ खाली हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version