अधिवक्ता के घर से 62 हजार नकद, आभूषण समेत 20 लाख रुपये की संपत्ति की चोरी
शनिवार को कल्प थाना क्षेत्र के धंधार बीघा स्थित अधिवक्ता के बंद मकान से 62 हजार नकद, दो सौ ग्राम सोना समेत 20 लाख के संपत्ति का चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है
जहानाबाद. शनिवार को कल्प थाना क्षेत्र के धंधार बीघा स्थित अधिवक्ता के बंद मकान से 62 हजार नकद, दो सौ ग्राम सोना समेत 20 लाख के संपत्ति का चोरी हो जाने का मामला प्रकाश में आया है इस संदर्भ में धंधार बीघा निवासी अधिवक्ता रामचंद्र शर्मा ने स्थानीय थाने में चोरी की शिकायत की है. सूचक ने बताया है कि वह फिलहाल पटना के रुकनपुरा में रहते है. उन्होंने कई वर्षों तक सरकारी सेवा दी है और पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के पद से रिटायर होने के बाद फिलहाल पटना में रहकर अधिवक्ता के पेसे से जुड़े हैं उन्होंने बताया है कि शनिवार को वह अपनी पत्नी एवं ड्राइवर के साथ घर पहुंचे, तो देखा कि में गेट में दूसरा ताला लगा हुआ है. ड्राइवर को घर के अगल-बगल झांक कर देखने को कहा, तो पाया कि में गेट में ताला बंद है और अंदर के कमरे का गेट खुला हुआ है इसके बाद उन्होंने स्थानीय थाने की पुलिस को सूचित किया सूचना पर पहुंची पुलिस ने में गेट का ताला तोड़ा इसके बाद घर के हालात देखकर वह भौचक रह गये घर के अंदर का सारा सामान बिखरा पड़ा था एवं चोरों ने घर के अंदर रजाई पोशाक व तकिया को भी खंगाल दिया था. पुलिस की मौजूदगी में जब ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया गया तो देखा कि अलमीरा ट्रक बक्सा सभी टूटा पड़ा है एवं उसके अंदर रखे कीमती सामान गायब हैं. अलमीरा में रखें पत्नी के आभूषण लगभग दो सौ ग्राम सोना जिसकी कीमत 17 से 18 लाख रुपये के बीच में बतायी जाती है. वहीं 62 हजार नकद पीतल कहां से का बर्तन महंगी साड़ियां समेत लगभग 20 लाख रुपये की संपत्ति पर चोरों ने हाथ साफ किया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है