12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद घरों से नकद समेत 20 लाख की संपत्ति चोरी

नगर पंचायत के नौशहराचक गांव में गुरुवार की रात तीन बंद घर में अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला काटकर 68 हजार रुपये नकद समेत करीब 20 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ले भागा. इस सिलसिले में मदन शर्मा के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि हम सभी परिवार पटना में रहकर व्यवसाय करते हैं और सावन माह में अपने घर आये थे और रक्षाबंधन के दिन मैं अपने घर में ताला बंद कर पटना चला गया था,

घोसी

. नगर पंचायत के नौशहराचक गांव में गुरुवार की रात तीन बंद घर में अज्ञात चोरों ने मुख्य दरवाजे का ताला काटकर 68 हजार रुपये नकद समेत करीब 20 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ले भागा. इस सिलसिले में मदन शर्मा के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि हम सभी परिवार पटना में रहकर व्यवसाय करते हैं और सावन माह में अपने घर आये थे और रक्षाबंधन के दिन मैं अपने घर में ताला बंद कर पटना चला गया था, तभी शुक्रवार की सुबह ग्रामीण द्वारा सूचना मिली कि आपके घर का ताला काटकर चोरी कर लिया गया है. सूचना पाकर अपने घर आये, तो देखा कि मेरे घर के मुख्य दरवाजे का ताला काटा हुआ है और जब अपने घर में अंदर प्रवेश किया, तो देखा कि सभी घर का ताला और आलमीरा टूटा हुआ है और घर में सभी सामान बिखरा पड़ा है.

उन्होंने बताया कि मेरे घर के अलमीरा तोड़ कर उसमें रखा आठ हजार रुपये नकद समेत सोने का तीन सिकड़ी, दो झुमका, दो मंगल सूत्र, दो मांग टीका, चांदी का चार जोड़ा पायल अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है. इसी तरह मधेश्वर शर्मा के घर का ताला काटकर अलमीरा में रखे 10 हजार रुपये नकद समेत सोने की दो सिकड़ी, दो झुमका, एक मांग टीमा, दो मंगल सूत्र, चांदी का पायल चार जोड़ा, जबकि बृजनंदन शर्मा के घर से ताला काटकर ट्रंक में रखे 50 हजार रुपये नकद समेत सोने की तीन सिकड़ी, एक झुमका, एक मंगल सूत्र एवं एक जोड़ा चांदी का पायल अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिया. चोरी से पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा इसकी सूचना घोसी थाने की पुलिस को दी गयी थी.

सूचना पाकर घोसी थाने की पुलिस एवं एफएसएल की घटनास्थल पर पहुंच कर छानबीन शुरू कर दी है. बताया जाता है कि मधेश्वर शर्मा के घर अलमीरा के समीप खून का धब्बा गिरा हुआ था जिसका सैंपल एवं मदन शर्मा के घर के समीप बाहर में फेंका हुआ खून से लथपथ एक गमछी बरामद किया गया है जिसे एफएसएल की टीम द्वारा ले जाया गया है. घोसी थाने की पुलिस द्वारा डॉग स्क्वायड भी लायी गयी थी. इस सिलसिले में थानाध्यक्ष ददन प्रसाद से सम्पर्क करने पर बताया कि इसकी जांच हर बिंदु पर की जा रही है. उन्होंने बताया कि चोर को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

बताते चलें कि बीते बुधवार की रात देहुनी गांव के किसान नरेंद्र शर्मा के घर से 45 हजार रुपये नकद समेत करीब पांच लाख रुपये मूल्य की सम्पत्ति अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर ली गयी थी. इसके कुछ दिन पूर्व रुपदेवबिगहा गांव में दो घर में तथा नगर पंचायत घोसी अन्तर्गत गोपालगंज बाजार के सन्नी केशरी के घर से तथा चार दुकान से अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है लेकिन चोरी के मामले में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है और न ही पुलिस द्वारा चोरी गये सामान ही बरामद किया गया है. चोरों के बढ़ते आतंक से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. ग्रामीणों ने पुलिस गश्ती तेज करते हुए चोरों को गिरफ्तार करने की मांग किया है, ताकि गांव के लोग चैन की सांस ले सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें