किसान के घर से नकद समेत तीन लाख की संपत्ति की चोरी
सिकरिया थाना क्षेत्र के मिल्कीपर स्थित किसान के घर को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया और गुरुवार की रात सोये अवस्था में घर से 40 हजार रुपये नकद समेत तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया.
जहानाबाद. सिकरिया थाना क्षेत्र के मिल्कीपर स्थित किसान के घर को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाया और गुरुवार की रात सोये अवस्था में घर से 40 हजार रुपये नकद समेत तीन लाख की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया. इस संदर्भ में मिल्की के रहने वाले अरविंद कुमार ने स्थानीय थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि 30 जनवरी की रात 12 बजे अपने घर में खाना खाकर सभी लोग सो गये.
सोते रहे घर के सदस्य, चोरों ने दिया घटना को अंजाम
सुबह छह बजे सो कर जागे तो देखा कि मेरे घर का सारा सामान एवं कपड़ा बिखरा पड़ा है और कमरे में रखे पेटी, बक्सा, अटैची गायब है. जब मैं अपने सामान की खोजबीन शुरू की तो पता चला कि अटैची, पेटी में रखे सोने की बाली, चेन, झुमका, जिउतिया, नथिया, मंगलसूत्र एवं चांदी के पायल समेत दो लाख रुपये के आभूषण व 40 हजार रुपये नकद के अलावा पीतल का बर्तन, कीमती कपड़े, गाड़ी का कागजात एवं चाबी गायब है. गृहस्वामी ने सुबह होने पर चोरी की घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी, लेकिन उनके सामान का कुछ भी अता-पता नहीं चल पाया. इसके बाद चोरी की शिकायत सिकरिया थाने की पुलिस को दी गयी.सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. बताया जाता है कि जिनके घर में चोरी हुई है वह जहानाबाद में दवा दुकान भी चलाते हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि जिनके घर में चोरी की घटना हुई है उनके घर के कमरे में परिवार के अन्य सदस्य भी सोए हुए थे और चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है