घर का दरवाजा तोड़कर 40 हजार नकद समेत तीन लाख रुपये की संपत्ति चोरी
शहर में इन दिनों चोर-उचक्के का आतंक बढ़ गया है. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के बड़ी संगत मुहल्ले से चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में रंजीत कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
जहानाबाद. शहर में इन दिनों चोर-उचक्के का आतंक बढ़ गया है. सोमवार को नगर थाना क्षेत्र के बड़ी संगत मुहल्ले से चोरी का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में रंजीत कुमार ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. सूचक ने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि 7 नवंबर को मेरे घर में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, तो पता चला कि मेरे मंझोले भाई के पुत्र कन्हैया कुमार व अज्ञात लोगों के द्वारा मेरे घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. उन्होंने पुलिस को दिये शिकायत में कहा है कि चोर घर के दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमीरा में रखे 40 हजार नकद, सोने के दो चेन, चार अंगूठी, मांग टीका, मंगलसूत्र, सोने का लॉकेट एवं चांदी के कई सामान समेत तीन लाख रुपये के आभूषण की चोरी कर ली. शिकायतकर्ता ने बताया है कि 7 नवंबर को छठ पूजा के अवसर पर घर में कोई भी पुरुष सदस्य नहीं थे. मेरे मकान के ग्राउंड फ्लोर पर मेरी मां साथ में रहती है एवं ऊपरी तल्ले पर भाई लोग रहते हैं. उस दिन नीचे का सभी किरायेदार चले गये थे. नीचे कोई भी व्यक्ति मकान में नहीं थे. इसी मौके का फायदा उठाकर कन्हैया व अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
शिकायतकर्ता ने यह भी बताया है कि चोरी की घटना का पता तब चला जब घर वाले नीचे उतरे तो देखा कि दरवाजा अंदर से बंद है. इसके बाद हो-हल्ला किया तो सभी चोर फरार हो गये. इसके बाद मुझे चोरी की जानकारी मिली, तो मैं डायल 112 नंबर के पुलिस को सूचित किया. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर लिखित शिकायत देने को कहा. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है