घोसी
. रुपदेवबिगहा गांव निवासी प्रभात कुमार के बंद घर से शनिवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए घर के मुख्य दरवाजा का ताला तोड़कर घर में रखे अलमीरा से ज्वेलरी व कीमती बर्तन समेत करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ले भागा. बताया जाता है कि गृहस्वामी अपने सभी परिवारों के साथ जहानाबाद में रहते हैं और रुपदेवबिगहा गांव स्थित घर में ताला बंद रहता था, तभी अज्ञात चोरों ने बंद घर को निशाना बनाते हुए शनिवार की रात मुख्य दरवाजा में लगे ताला को तोड़कर घर में प्रवेश कर गया. उसके बाद घर के अंदर वाले कमरा में लगे ताला को तोड़कर कमरा में प्रवेश कर आलमीरा का ताला तोड़कर उसमें रखा स्वर्ण आभूषण एवं कीमती बर्तन समेत करीब तीन लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ले भागा.
बताया जाता है कि आसपास के घरों में चोरों द्वारा मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर दिया गया था. ग्रामीणों ने बताया कि शक होने पर आसपास के लोग किसी तरह घर से बाहर निकले तो देखा कि प्रभात कुमार के घर के मुख्य दरवाजा का ताला टूटा हुआ है और किवाड़ खुला हुआ है, फिर लोगों ने घर में प्रवेश कर देखा तो पाया कि घर के अंदर वाले कमरा का भी ताला टूटा हुआ है और घर में रखा आलमीरा का ताला टूटा हुआ है. उसमें रखा हुआ सामान बिखरा पड़ा हुआ है, फिर इसकी सूचना गृह स्वामी और घोसी थाने के 112 नम्बर वाहन की पुलिस को दिया गया. सूचना पाकर 112 नम्बर वाहन के पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर स्थिति को देखते हुए छानबीन कर रही है. सूचना पाकर जहानाबाद में रह रहे गृहस्वामी भी अपने घर रुपदेवबिगहा पहुंच गये हैं. बताया जाता है कि इसके पूर्व 6 अगस्त को मंजेश कुमार शिक्षक के बंद घर से ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 40 हजार रुपये नगद समेत करीब आठ लाख रुपये मूल्य की सम्पत्ति चोरी कर ले भागा था, जिसमें भी पुलिस को अब तक कोई सुराग पता नहीं चल पाया है, जिससे चोरों का मनोबल दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है और बंद घरों का निशाना बनाते हुए चोरों ने चोरी के घटना को अंजाम दे रहा है. चोरी की घटना से रुपदेवबिगहा गांव समेत आसपास के गांवों के लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है. ग्रामीणों ने पुलिस गश्त तेज करते हुए चोरों पर कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार करने की मांग किया है, ताकि चोरों का मनोबल टूटे और रुपदेवबिगहा गांव समेत आसपास के गांवों में चोरी की घटना नहीं घट सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है