व्यवसायी की दुकान से 40 हजार रुपये नकद समेत हजारों की संपत्ति चोरी

नगर थाना क्षेत्र के खचिया टोला स्थित एक ही मालिक के दो व्यावसायिक प्रतिष्ठान काे चोरों ने निशाना बनाया और पिछले 11 दिनों में दो बार में 40 हजार रुपये नकद समेत हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 10:48 PM

जहानाबाद.

नगर थाना क्षेत्र के खचिया टोला स्थित एक ही मालिक के दो व्यावसायिक प्रतिष्ठान काे चोरों ने निशाना बनाया और पिछले 11 दिनों में दो बार में 40 हजार रुपये नकद समेत हजारों की संपत्ति की चोरी कर ली. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के मेन रोड खचिया टोला के रहने वाले व्यवसायी सन्नी कुमार ने नगर थाने में चोरी की शिकायत दी है. चोरी की घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध चोर की पहचान कर व्यवसायी ने पुलिस को सूचना देकर हवाले कर दिया है जहां पुलिस संदिग्ध चोर को पकड़ कर पूछताछ करने में जुटी है. पकड़ा गया संदिग्ध चोर शेखआलमचक का रहने वाला युवक बताया जाता है. व्यवसायी ने बताया कि खचिया टोला में उनका एक खांचा-पत्तल एवं दूसरा रेडिमेड कपड़े का व्यावसायिक प्रतिष्ठान है जिसमें बीते 29 अक्तूबर को धनतेरस के दिन चोरों ने बगल के एक दुकान के रास्ते घुस कर 40 हजार रूपये नकद की चोरी कर ली थी. जबकि 8 नवंबर को दूसरी बार उसने मेरे दुकान को निशाना बनाया और दुकान के बगल में किबाड़ का गेट तोड़ कर गोदाम में घुसा और हजारों के महंगे कपड़े लेकर फरार हो गया. उन्होंने बताया कि लगातार चोरी की घटना होने के बाद आसपास के सीसीटीवी फटेज को खंगाला तो पीछे के मुहल्ले का एक संदिग्ध चोर का नाम सामने आया. जब उसके घर पहुंचे तो मारपीट की डर से उसके परिवार ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद टाइगर मोबाइल के सदस्य ने उसे पकड़ कर थाना लाया जहां पुलिस पूछताछ करने में जुटी है. उन्होंने बताया कि धनतेरस के दिन काउंटर का पूरा गल्ला लेकर फरार हो गया था जिसमें लगभग 40 हजार रुपये थे. वहीं दूसरी बार में कपड़े की दुकान से लगभग 40 हजार रूपये का लहंगा लेकर फरार हो गया.

व्यवसायी ने बताया कि चोर ने बगल के एक दुकान को भी निशाना बनाया था जिसमें निर्माण के दौरान रखे गये तार-रिंग समेत हजारों के सामान लेकर फरार हो गया था. उन्होंने बताया कि पकड़े गये युवक के बारे में लोग बता रहे हैं कि पेशेवर चोर है जो कई चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version