24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंखा रिपेयरिंग दुकान का ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति की चोरी

नगर थाना क्षेत्र के महिला थाना रोड स्थित एक पंखा रिपेयरिंग दुकान का ताला तोड़कर शुक्रवार की रात चोरों हजारों की संपत्ति गायब कर दी.

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के महिला थाना रोड स्थित एक पंखा रिपेयरिंग दुकान का ताला तोड़कर शुक्रवार की रात चोरों हजारों की संपत्ति गायब कर दी. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के ठाकुरवाडी के रहने वाले दुकानदार सह रिपेयरिंग मिस्त्री विकास कुमार ठाकुर ने बताया है कि शुक्रवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गये. सुबह मोबाइल पर कुछ लोगों ने फोन किया लेकिन मोबाइल साइलेंट रहने के कारण जानकारी नहीं मिल पायी. इसके बाद घर पर आसपास के लोगों ने सूचित करवाया कि उनके दुकान में चोरी हो गयी है. इसके बाद वह दुकान पहुंचे तो देखा कि गेट का कुंडी कबड़ा हुआ है. एक ताला भी गायब है. रिपेयरिंग मिस्त्री ने बताया है की दुकान ग्राहकों के रिपेयरिंग करने के लिए करीब दो दर्जन से ऊपर पंख थे जिसे चोरों ने गायब कर दिया. वहीं मिक्सी समेत कई कीमती सामान भी दुकान से गायब हैं. दुकानदार ने बताया है कि करीब दुकान में रखें करीब तीन दर्जन सीलिंग फैन एवं आधा दर्जन टेबल फैन मिक्सी समेत हजारों की कीमती सामान गायब हैं. चोरी के सामान की कीमत 50 हजार रुपये से ऊपर बतायी जाती है. इधर पुलिस को सूचना मिलने के पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल की प्रक्रिया में जुट गयी है. स्थानीय लोगों के अनुसार आसपास स्मैक तथा अन्य नशिले पदार्थ के सेवन करने वाले लोग देर शाम तक घूमते रहते हैं. उन लोगों द्वारा छोटी मोटी चोरी पहले भी किया जाता रहा है. बताते चलें कि इस दुकान में भी साल भर पहले चोरी की घटना हो चुकी थी. इस चोरी से दुकानदार काफी परेशान है. अब जिनके समान हम बनाने के लिए रखे थे उसे कहां से वापस देंगे. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. फल दुकान का ताला तोड़कर 77 हजार रुपये की चोरी जहानाबाद. शहर में इन दिनों चोरी की घटना बढ़ गई है. शनिवार को नगर थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी स्थित एक फल दुकान से का ताला तोड़कर 77 हजार रुपये नकद की चोरी कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में नगर थाना क्षेत्र के प्यारी मोहल्ला के रहने वाले अजहर हुसैन ने नगर थाने में चोरी की प्राथमिक की दर्ज कराई है. सूचक ने पुलिस को दिए शिकायत में कहा है कि उनका सब्जी मंडी हाट पर फल का दुकान है. 23 सितंबर के रात में अपना फल दुकान बंद करके घर चला गया था. जब सुबह में फल दुकान खोला तो देखा कि बगल का लकड़ी का पल्ला टूटा पड़ा है एवं कुछ फल बिखरा हुआ था. साथ ही दुकान के गले में रखें करीब 77 हजार रुपये गायब हैं. दुकानदार ने बताया है कि चोरों ने तराजू का लाइसेंस भी तोड़कर ले भागा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें