13.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनवां में घर से हजारों की संपत्ति की चोरी

सोनवां गांव निवासी जितेन्द्र शर्मा के घर में सोमवार की रात चोरों ने प्रवेश कर करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. बताया जाता है कि गृहस्वामी खाना खाकर अपने घर में सोए हुए थे तभी सोमवार की मध्य रात में चोरों ने घर के पीछे से छत के सहारे घर में प्रवेश कर गया और घर से बाहर निकलने वाला दरवाजा को खोल दिया,

घोसी.

सोनवां गांव निवासी जितेन्द्र शर्मा के घर में सोमवार की रात चोरों ने प्रवेश कर करीब एक लाख रुपये मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. बताया जाता है कि गृहस्वामी खाना खाकर अपने घर में सोए हुए थे तभी सोमवार की मध्य रात में चोरों ने घर के पीछे से छत के सहारे घर में प्रवेश कर गया और घर से बाहर निकलने वाला दरवाजा को खोल दिया, फिर घर से दो पेटी चोरी कर ले गया था. इसी दौरान गृहस्वामी की नींद खुल गयी, तो देखा कि चोरों द्वारा चोरी के घटना को अंजाम दिया जा रहा है फिर गृहस्वामी द्वारा हल्ला करते हुए चोरों का पीछा किया गया लेकिन चोर दो पेटी को लेकर भागने में सफल हो गया. बताया जाता है कि चोरी गये पेटी में कीमती वस्त्र एवं स्वर्ण आभूषण थे जिसे चोरों ने चोरी कर ले भागा. इस घटना की जानकारी घोसी थाने के पुलिस को दिया गया. सूचना पाकर घोसी थाने के 112 नंबर वाहन की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी प्राप्त करते हुए छानबीन शुरू कर दी है. स्वर्ण आभूषण समेत चोरी गये सामान की कीमत करीब एक लाख रुपये से अधिक की बतायी जाती है.

वहीं दूसरी ओर आजाद नगर गांव में बीती रात एक किराना दुकान की किवाड़ में लगे ताला तोड़कर चोरों ने उसमें रखे सामान चोरी कर ली. किराना दुकान लखीसराय गांव के मनोज कुमार का बताया जाता है. बताया जाता है कि दुकान संचालक नित्य दिन की भांति सोमवार की संध्या दुकान बंद कर अपने घर चला गया था तभी रात में चोरों ने दुकान की किवाड़ में लगे ताला को तोड़कर उसमें रखा कुछ नकदी समेत तेल, गैस सिलेंडर एवं बंटखारा चोरी कर ले भागा. साथ ही दुकान में रखे कुछ अंडे को भी नष्ट कर दिया गया है. चोरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें