14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: जहानाबाद में चल रहा था देह व्यापार का धंधा, पुलिस को आपत्तिजनक स्थिति में मिले 15 युवक-युवतियां

Bihar News: बिहार के जहानाबाद शहर में लंबे समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था. बुधवार को पुलिस ने छापेमारी कर सेक्स रैकेट का खुलासा करते हुए एक होटल से 15 युवक-युवतियों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा है. ये पूरा मामला नगर थाना क्षेत्र के स्टेशन इलाके के मधुवन होटल का है, जहां होटल के अलग अलग कमरे में सभी युवक-युवतियां आपत्तिजनक स्थिति पकड़े गए हैं.

Bihar News: जहानाबाद शहर में पुलिस द्वारा की गयी इस कार्रवाई से होटल संचालकों में हड़कंप मच गया. पुलिस को सूचना मिली थी कि स्टेशन के मुख्य द्वार के सामने मधुबन होटल और अतिथि रेस्ट हाउस में यहां देह व्यापार का धंधा होता है, जिसके आधार पर पुलिस ने छापेमारी की. एसडीओ राजीव कुमार सिंह के नेतृत्व में पहुंची पुलिस ने होटल के विभिन्न कमरों से संदेहास्पद स्थिति में 8 युवक एवं 7 युवतियों को पकड़ा हैं, जिनसे पूछताछ की जा रही है. पकड़े गये लड़के-लड़कियों के उम्र का सत्यापन किया जा रहा है. अधिकतर बालिग बताये जाते हैं, जो स्कूल और कोचिंग के छात्र-छात्राएं हैं. पुलिस को रेस्ट हाउस में महीनों से गलत धंधा होने की सूचना मिल रही थी.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

सूचना मिलने के बाद एसडीओ के दिशा-निर्देश में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को निर्देशित कर छापेमारी करायी गयी. होटल में मौज-मस्ती करने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने कई कमरों को खुलवाया तो आपत्तिजनक हालत में लड़के व लड़की मिले. एक-दो कमरे को खुलवाने के बावजूद नहीं खोलने पर उसे पुलिस को तोड़ना पड़ा, जहां प्रेमी जोड़ा पहले से मौजूद थे. दर्जनों लड़के-लड़कियों के पकड़े जाने के बाद होटल को एग्जीक्यूटिव मजिस्ट्रेट निलेश कुमार चौरसिया एवं प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी मुकेश कुमार की मौजूदगी में सील कर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी है. हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही होटल संचालक व कर्मी मौके से फरार हो गये.

किराये पर ले रखा था रेस्ट हाउस

मधुवन रेस्टोरेंट एवं रेस्ट हाउस के संचालक पहले होटल खोले थे. उसके बाद रेस्ट हाउस का व्यापार बढ़ाया और जब ग्राहक अधिक पहुंचने लगे तो पुलिस की नजरों से बचने के लिए बगल के एक मकान के दो तल्ले को किराये में ले रखा था, जहां प्रतिदिन ग्राहक पहुंचते थे और धंधा चलाया जाता था. हालांकि होटल के बगल में जो मकान किराये पर ले रखा था, उसके मकान मालिक कड़ौना का बताया जाता है, जहां देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची पुलिस ने संदिग्ध हालत में पकड़े गये लड़के व लड़कियों के आधार पर एक तल्ले पर आधा दर्जन से अधिक कमरे को सील कर दिया है. जबकि दूसरे बिल्डिंग जहां होटल व रेस्टोरेंट संचालित किया जाता था. उस होटल को भी सील कर दिया गया है.

Also Read: Bihar News: बेतिया में दुष्कर्म के बाद गर्भवती हुई किशोरी, जीजा ने खिलाई गर्भपात की दवा से मौत

सीमावर्ती जिले से भी पहुंचते थे ग्राहक

पकड़े गये युवक-युवतियों में शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के भी शामिल हैं. वहीं कुछ ऐसे युवक-युवतियां भी हैं, जो सीमावर्ती जिले अरवल एवं नालंदा के हैं. पकड़े गये 8 लड़कों में कौन-कौन लोग हैं, किस जिले के हैं. इसकी जानकारी स्पष्ट नहीं हो पायी है. पुलिस पूछताछ करने में जुटी है.

सेक्स रैकेट है या मौज-मस्ती का अड्डा, तहकीकात कर रही पुलिस

शहर में रेस्ट हाउस के नाम पर महीनों से होटल में सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था या नहीं, इस बिंदु पर भी पुलिस जांच में जुटी है. फिलहाल जो जानकारी निकल कर सामने आयी है उसमें यह स्पष्ट हो रहा है कि इस होटल में काफी दिनों से गलत धंधा चल रहा था. अधिकतर कमरे में बेड व चौकी लगा था. हालांकि दूसरी पुरानी बिल्डिंग की स्थिति काफी जीर्ण-शीर्ण थी, जहां गंदगी का भी अंबार था. ऐसे में देखने से यह लगता है कि संचालक सिर्फ पैसा कमाने के उद्देश्य से कमरे को किराये पर ले रखा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें