14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटना-गया रेलखंड पर लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा रेल हादसा, ट्रैक पर फंस गई थी दो जेसीबी

पटना-गया रेलखंड पर लोगों की सूझबूझ से एक बड़ा रेल हादसा टल गया. यहां वाणावर हॉल्ट के पास दो जेसीबी रेल ट्रैक पर फंस गई थी, इसी दौरान गया एक तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रेन आ गई. लेकिन लोगों की समझ से यह हादसा टल गया.

Bihar News: पटना-गया रेलखंड पर जहानाबाद के वाणावर हॉल्ट के पास बुधवार को स्थानीय लोगों की तत्परता और सूझबूझ से बड़ा रेल हादसा टल गया. वाणावर हॉल्ट के पास रेलवे क्रॉसिंग पार करने के दौरान एक जेसीबी मशीन पटरी में फंस गई. रेल पटरी में फंसी जेसीबी मशीन को हटाने के लिए दूसरी जेसीबी मशीन बुलाई गई. दोनों जेसीबी मशीन के ट्रैक पर होने से परिचालन बाधित हो गया. इसी बीच गया की ओर से आ रही तेज रफ्तार मेमू पैसेंजर ट्रेन ने हादसे की संभावना पैदा कर दी. लेकिन लोगों की सूझबूझ से हादसा टल गया.

लोगों की सूझबुझ से टला हादसा

वाणावर हॉल्ट के समीय दोनों जेसीबी अप और डाउन रेलवे ट्रैक पर खड़ी थी. इसी बीच गया से पटना की ओर जा रही तेज रफ्तार मेमू पैसेंजर ट्रेन को आते देख स्थानीय लोगों ने अपनी सूझबूझ और सतर्कता का परिचय दिया और मौके से दूर जाकर हवा में लाल गमछा लहराकर चालक को सचेत किया. लोगों को लाल गमछा लहराते देख मेमू ट्रेन का चालक भी सचेत हो गया और उसने ट्रेन को वहीं रोक दिया. जिससे एक बड़ा रेल हादसा टल गया.

Also Read: बिहार के बेरोजगारों के लिए सुनहरा मौका, 36 जिलों में रोजगार मेला लगाकर बांटी जाएंगी नौकरियां

काफी मशक्कत के बाद लोगों ने रेलवे ट्रैक से हटाया जेसीबी

इस दौरान रेल लाइन पर काफी देर तक रेल परिचालन भी बाधित रहा. पटना से गया जा रही मेमू पैसेंजर ट्रेन भी मखदुमपुर रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही. काफी मशक्कत के बाद रेलवे ट्रैक में फंसे जेसीबी को आसपास के लोगों ने वहां से हटाया. इस दौरान काफी देर तक घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल रहा. जेसीबी मशीन को ट्रैक से हटाया गया, तब जाकर रेल परिचालन सुचारु रूप से शुरू हो सका.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें