रेल पुलिस ने भटके किशोर को बाल संरक्षण इकाई को सौंपा
रेलवे स्टेशन पर 15 नवंबर की रात में करीब 11 बजे रेल थाना जहानाबाद की विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्ति पुलिस को एक भुला-भटका हुआ बच्चा मिला.
जहानाबाद नगर. रेलवे स्टेशन पर 15 नवंबर की रात में करीब 11 बजे रेल थाना जहानाबाद की विधि व्यवस्था में प्रतिनियुक्ति पुलिस को एक भुला-भटका हुआ बच्चा मिला. शनिवार की सुबह रेल पुलिस द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनियुक्त पारा विधिक स्वयंसेवक विमल कुमार को फोन के माध्यम से सूचित किया गया. सूचना मिलने पर त्वरित रूप से रेल थाना विमल कुमार पहुंच कर अपना कर्तव्य निभाते हुए आरक्षी अमित कुमार, अलका कुमारी के साथ बच्चे से पूछताछ किया तो उसने अपना नाम दुआनूर अली, उम्र 12 वर्ष, पिता मुजफ्फर अली, माता परवीन बेगम, नंदूपुर, थाना-कुसुमुंडी, जिला दक्षिण दिनाजपुर (पश्चिम बंगाल) बताया. बहुत पूछताछ करने के बाद भी अपना किसी भी सदस्य का फोन नंबर नहीं बता पाया. विधिक दृष्टिकोण से विधिक सहायता स्वरूप बच्चे को सुरक्षा के दृष्टिकोण से मेडिकल जांच कर सुरक्षित बाल संरक्षण इकाई को सौंप दिया गया. बच्चे को सुरक्षित घर पहुंचा दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है