मांगों को लेकर रेलवे संघर्ष समिति की पैदल यात्रा कल से
मुख्यालय स्थित डॉ बीआर आंबेडकर वाचनालय में रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव की अध्यक्षता में बिहटा, अरवल, औरंगाबाद रेलवे लाइन के संदर्भित रेलवे संघर्ष समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया.
अरवल.
मुख्यालय स्थित डॉ बीआर आंबेडकर वाचनालय में रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव की अध्यक्षता में बिहटा, अरवल, औरंगाबाद रेलवे लाइन के संदर्भित रेलवे संघर्ष समिति सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में निर्धारित 16 जनवरी के पदयात्रा को भव्य तरीका से जन जागरण करते हुए रेलवे लाओ अभियान के तहत औरंगाबाद से पैदल मार्च करते हुए 155 किलोमीटर हाजीपुर रेलवे जोनल कार्यालय तक जाने का निर्णय लिया गया.
प्रमुख रूप से दो मांगे हैं. समय निर्धारित करते हुए रेलवे लाइन में अतिशीघ्र काम लगाने के लिए व 3900 करोड़ पूर्ण राशि देने के लिए सरकार से मांग रखने का निर्णय लिया गया. विदित हो कि 2023 में डीपीआर एवं सर्वे का काम एवं 2024 के बजट में पूर्ण स्वीकृत की प्रावधान करते हुए लगभग 11 किलोमीटर रेलवे लाइन बनने के लिए 425 करोड़ की मंजूरी मिल चुकी है. लेकिन कार्य अभी भी धरातल पर उतरी नहीं है. रेलवे संघर्ष समिति के मुख्य संयोजक ने कहा कि रेलवे लाइन के लिए 11 वर्षों से अरवल जिला औरंगाबाद जिला एवं पालीगंज के लोग लगातार जन आंदोलन कर रहे हैं और लगातार जन आंदोलन जारी है जब तक रेलवे लाइन बनेगा नहीं आंदोलन जारी रहेगा.
सहसंयोजक धनंजय कुमार सिंह ने कहा कि रेलवे संघर्ष समिति का आंदोलन चलता रहेगा राजनीति यादव एवं मंटू यादव ने भी रेलवे संघर्ष समिति में अपने योगदान के लिए लगातार कार्य करने का निर्णय लिया. बैठक में प्रो शिवकुमार चंद्रवंशी, अखिलेश कुमार, अविनाश शर्मा, कुंदन कुमार, उपेंद्र कुमार, गजेंद्र कुमार एवं दर्जनों लोगों ने अपनी बातें रखीं. जिले के लोग रेलवे लाइन के लिए लगातार संघर्षरत हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है