टेंडर होने के बाद भी अब तक नहीं हुआ रेलवे अंडरपास का निर्माण

जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास एवं अतिरिक्त अंडरपास के नीचे सड़क के टूटे ढलाई को ठीक करने के लिए एनएचआइ द्वारा टेंडर निकाल दिया गया है तथा टेंडर प्रक्रिया पूरी भी कर दी गयी है, फिर भी अभी तक सड़क की ढलाई का काम शुरू नहीं किया गया है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. रेलवे अंडरपास एवं अतिरिक्त अंडरपास इन दिनों इतना खतरनाक बन गया है कि रेलवे अंडरपास को पार करते समय प्रतिदिन कोई न कोई दो पहिया चालक गिरकर चोटिल हो जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 18, 2024 10:52 PM

जहानाबाद सदर. जहानाबाद-अरवल मुख्य मार्ग पर राजाबाजार में स्थित रेलवे अंडरपास एवं अतिरिक्त अंडरपास के नीचे सड़क के टूटे ढलाई को ठीक करने के लिए एनएचआइ द्वारा टेंडर निकाल दिया गया है तथा टेंडर प्रक्रिया पूरी भी कर दी गयी है, फिर भी अभी तक सड़क की ढलाई का काम शुरू नहीं किया गया है, जिसका खामियाजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. रेलवे अंडरपास एवं अतिरिक्त अंडरपास इन दिनों इतना खतरनाक बन गया है कि रेलवे अंडरपास को पार करते समय प्रतिदिन कोई न कोई दो पहिया चालक गिरकर चोटिल हो जा रहा है. वहीं ऑटो चालकों के लिए रेलवे अंडरपास एवं अतिरिक्त अंडरपास जानलेवा बना हुआ है, फिर भी अभी तक काम नहीं लग सका है. ज्ञात हो कि रेलवे अंडरपास के नीचे सड़क की ढलाई टूट कर यहां-वहां गड्ढे में तब्दील हो गयी है. सड़क के बीच में कई जगहों पर बड़ा-बड़ा गड्ढा बन गया है जिसमें नाली का पानी एवं बारिश का पानी हमेशा भरा रह रहा है. सड़क पर बने हुए गड्ढे की वजह से वाहन चालकों को रेलवे अंडरपास को पार करने में काफी फजीहत उठानी पड़ती है. जब वाहन गुजरता है तो रेलवे अंडरपास के नीचे जाम लग जाता है और एक बार जब जाम लग जाता है तो यह सिलसिला दिन भर चलता ही रहता है. वहीं सड़क पर बने हुए गड्ढे के कारण छोटे-छोटे वाहन चालकों को आर-पार करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है और हमेशा दुर्घटना होने की संभावना भी बनी रहती है. क्या कहते हैं पदाधिकारी रेलवे अंडरपास एवं अतिरिक्त अंडरपास के नीचे सड़क के टूटे ढलाई को बनाने के लिए टेंडर निकला हुआ है. एक व्यक्ति द्वारा परिवाद कोर्ट में दाखिल किया गया था जिसकी वजह से काम में विलंब हो रही है लेकिन अब सभी समस्या का निराकरण शीघ्र होने वाला है. उसके बाद काम युद्धस्तर पर कराया जायेगा. ईश्वर चंद्र आर्य कार्यपालक अभियंता, एनएचआइ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version