पक्की सड़क के लिए तरस रहे दक्षिणी दौलतपुर के लोग

शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन में दक्षिणी दौलतपुर के लोगों को आज तक एक सड़क मयस्सर नहीं हो सका है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 18, 2025 10:44 PM

जहानाबाद. शहरी क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन में दक्षिणी दौलतपुर के लोगों को आज तक एक सड़क मयस्सर नहीं हो सका है. इस मुहल्ले में जाने के लिए मुख्य सड़क का निर्माण आज तक नहीं हो सका है. यह सड़क गड्ढों में तब्दील है. लॉकडाउन के समय वर्ष 2020 में अरवल जहानाबाद मुख्य मार्ग से इस मुहल्ले की ओर जाने वाली सड़क पर 500 मीटर में नाले का निर्माण कराया गया था. इसी नाले पर लगे ढक्कन के पत्थर से होकर लोग मुहल्ले में आने-जाने को विवश हैं. यह नाला सड़क से ऊंचा है जिसके कारण सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है.

जलनिकासी की समस्या से जूझना पड़ता है कई मुहल्ले के लोगों को

बरसात में इस वार्ड की स्थिति हो जाती है नारकीय

आम दिनों में भी सड़क पर जगह-जगह पानी जमा रहता है. जबकि बरसात के दिनों में पूरी सड़क बरसात के पानी से भर जाती है. स्थिति ऐसी हो जाती है कि उसे होकर गुजरना भी मुश्किल हो जाता है. हालांकि नाले का निर्माण दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ले से मठिया गांव तक करीब डेढ़ किलोमीटर अभी भी बाकी है. बरसात के दिनों में इस मुहल्ले के लोग नाली के ऊपर बने ढक्कन से होकर ही गुजार पाते हैं. जबकि उसके बाद इस सड़क से होकर पैदल जाना मुश्किल हो जाता है. जहानाबाद अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग 110 से दक्षिणी दौलतपुर होते हुए मठिया गांव तक की दूरी करीब दो किलोमीटर है. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3 में पहले केवल दक्षिणी दौलतपुर मुहल्ला ही शामिल था. बाद में उसमें नये बसने वाले शिक्षक कॉलोनी और हनुमान नगर को जोड़ा गया. इसके बाद शहर से 2 किलोमीटर दूर मठिया गांव को भी नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या तीन में जोड़ दिया गया. नए क्षेत्र को नगर परिषद से जोड़े जाने के बावजूद उन क्षेत्रों का अपेक्षित विकास नहीं हो पाया. हाल तो यह है कि इस मुहल्ले के लोग अभी मुख्य सड़क के लिए ही तरस रहे है. बताया जाता है कि इस पूरी सड़क के निर्माण में कई करोड़ रुपये के फंड की जरूरत है. नगर परिषद एक साथ इतना पैसा खर्च करने की स्थिति में नहीं है जिसके कारण इस सड़क का निर्माण का प्रस्ताव नगर परिषद के बोर्ड से पास कराया जाने के बावजूद बुडको के माध्यम से इसका निर्माण कराने की जुगत लगायी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version